Republic Day 2024: इस साल 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर विदेश से अतिथि को आमंत्रित किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी एक खास अतिथि को आमंत्रित किया गया है। 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है।
read more: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का शंखनाद,चुनावी स्लोगन जारी कर दिखाई PM Modi की बढ़ती लोकप्रियता
जयपुर यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी
आज राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी की जयपुर यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह पहली बार होगा जब दोनों नेता जयपुर के टूरिस्ट प्लेस एक साथ देखेंगे। पीएम मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को विश्व प्रसिद्ध जंतर मंतर के बारे में जानकारी दी जाएगी। पीएम मोदी और मैक्रों का एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा स्वागत करेंगे।
पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी।
मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहले जयपुर पहुंचेगे और वे आमेर फोर्ट को देखेंगे। जिसके बाद वे जंतर मंतर पहुंचेंगे और यहां उनकी पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी। इस दौरान विशेष सुरक्षा इंतजाम के साथ दो गाइड भी साथ रहेंगे। पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को जयपुर के खास टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानकारी देंगे। इन टूरिस्ट प्लेस पर इन वीवीआईपी मेहमानों के फोटो शूट भी होंगे।
देखें आज का पूरा शेडयूल
- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे पहुंचेंगे आमेर फोर्ट
- करीबन 2 घंटे आमेर फोर्ट रुकेंगे इमैनुएल मैक्रों
- यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आगमन पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
- आमेर फोर्ट से शाम 5:15 बजे रवाना होंगे जंतर मंतर के लिए
- वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:35 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- विशेष विमान से आयेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- एयरपोर्ट से निकलकर करीब शाम 5 बजे पहुंचेंगे सिटी पैलेस
- शाम 5:20 बजे सिटी पैलेस से पहुंचेंगे जंतर मंतर
- शाम 5:30 बजे इमैनुएल मैक्रों पहुंचेंगे जंतर मंतर
- जंतर मंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेंगे इमैनुएल मैक्रों से
- करीबन आधे घंटे जंतर मंतर रुकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति
- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे जंतर मंतर
- वहां से शाम 6:00 रोड शो के माध्यम से निकलेंगे हवा महल के लिए
- करीब शाम 6:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचेंगे हवा महल
- हवा महल के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसिस राष्ट्रपति पियेंगे चाय
- हवा महल से शाम 6:35 बजे रवाना होकर करीब शाम 6:45 बजे पहुंचेंगे होटल रामबाग पैलेस
- हवा महल से अल्बर्ट हॉल के सामने से निकलते हुए जाएंगे होटल रामबाग पैलेस के लिए
- होटल रामबाग पैलेस में करेंगे डिनर
- करीब रात 8:25 बजे रामबाग पैलेस से रवाना होकर रात 8:50 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
मैक्रों कर्तव्य पथ पर परेड में मुख्य अतिथि होंगे
बता दे कि 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में मैक्रों कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रही है। फ्रांस की वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान और एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी समारोह में शामिल होंगे। मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी नेता (पांचवे राष्ट्रपति) हैं, उनसे पहले 2016 में तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, 2008 में निकोलस सरकोजी, 1998 में जैक्स शिराक, 1980 में वालेरी गिस्कार्ड डी’एस्टैंग और 1976 में प्रधान मंत्री जैक्स शिराक भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बन चुके हैं।
read more: ‘आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा’ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर PM Modi की युवा वोटर्स से अपील