Lucknow wether : UP के इन जिलों में अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही मानसून ने अपना कहर बरसा दिया है। बता दे कि मानसून की शुरुआत के साथ है पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल तक झमाझम बारिश हो रही है, जिस वजह से हमें कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली रही है । बता दे कि IMD ने आज UPमें भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं बता दे कि लगातार हो रही बारिश के वजह से उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली रही है।

UP में बारिश का सिलसिला जारी

IMD केअनुसार लखनऊ में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की सम्भावना भी नहीं है।वही सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। वही सुबह हल्की बारिश देखने को मिली जिससे मौसम सुहावना हो गया है। IMD केअनुसार आज दिन का धिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है और उमस से राहत नहीं मिलेगी। वही मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। जिससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है।
Read more: अंजू ने पाक मे सीमा ने हिन्दुस्तान मे मनाया आजादी का जश्न
इन राज्यों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने मुताबिक अगले 24 घंटों में हमें गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, नोयडा, फतेहपुर, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और जालौन में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वही मौसम विभाग की माने तो मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बरेली और पीलीभीत जिलों समेत इनके आसपास के इलाकों में बादलों गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है।
17 अगस्त तक जारी रहेगी अलर्ट

IMD के अनुसार अगले दो दिनों के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है। जिससे आम जनता को गर्मी से राहत मिल सकती है।