गोण्डा संवाददाता: भूपेंद्र तिवारी
Gonda: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों कर रही हैं .वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर रहे हैं और करोड़ों की लागत से परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर जिलों को सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 मार्च को करीब 3 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से गोण्डा मुख्यालय स्थित शहीदे भगत सिंह (टामसन) इंटर कॉलेज के मैदान में पहुँचेगे,जहाँ कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमे मेडिकल कॉलेज ,फ्लाई ओवर,बड़ी सड़कें सहित अनेकों योजनाएं शामिल होंगी.
read more: जानिए UP में कांग्रेस के गढ़ Raebareli का हाल,चुनावी मैदान में उतरेगी प्रियंका या BJP करेगी कब्जा?
सीएम योगी अनेकों योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
वहीं करोड़ों की लागत से अनेकों योजनाओं का शिलान्यास कर जिले को बड़ी सौगात देंगे.जिसके बाद वो सभा को संबोधित कर अधिकारियों और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, जिस मैदान में मुख्यमंत्री का आगमन होगा, उस मैदान का DPRO के नेतृत्व में सैकड़ों सफाई कर्मियों द्वारा मैदान की सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.वही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल सहित सीडीओ अरुनमौली द्वारा किया गया।
हैरान करना वाला मामला आया सामने
इस दौरान के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब मैदान की सफाई कर रहा कुलदीप मिश्रा नामक एक सफाई कर्मी ने बताया कि वो महाकाल के भक्त हैं इसलिए उसने मूछें रख ली है .सफाई कर्मी होने के नाते हमें गाँव के प्रधान सहित कई लोग घृणा की नजर से देखते हैं और में जब भी अपनी मूछें ऊपर कर लेता हूं तो उसे नीचे करा देते हैं.अभी मैं यहां पर अपनी मूछें ऊपर कर रखा हूं लेकिन गाँव पहुंचते ही मुझे अपनी मूछें नीचे करनी पड़ेगी। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई कर्मियों का सम्मान बढ़ाने के लिए उनका पैर धोया, लेकिन हमारी स्थिति यह कि हमें समाज में घृणा का सामना करने के साथ साथ हम मूछें भी ऊपर नही कर सकते।
read more: पुरानी रंजिश के चलते घर मे लगाई आग,पुलिस ने FIR की दर्ज