गाजियाबाद संवाददाता- Praveen Mishra
Chandrayan-3 : जहां महज कुछ घंटे ही बाकी है चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के लिए। तो वही गाजियाबाद के मदरसे में भी पढ़ने वाले छोटे बच्चों ने चंद्रयान-3 को लेकर दुआ की और मदरसे में बच्चों ने दुआ मांगी। मदरसे में तालीम देने वाले मास्टर जी ने बताया की मदरसे में पढ़ रहे सभी बच्चों को हर वह सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है और देश के बारे में भी बताया जाता है। जिससे की उन्हें देश इतिहास के बारे में पता चल सके।
Read more: पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला
बच्चों में काफी उत्साह
आपको बता दे कि चंद्रयान 3 को लेकर मदरसे के बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मदरसे में पढ़ रहे बच्चे हाथ में तिरंगा लिए लगातार देश के साइंटिस्ट की भी तारीफ कर रहे हैं। वहीं बच्चों का कहना है कि आने वाले समय में खूब पढ़ाई कर एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में वह भी साइंटिस्ट बनना चाहते हैं।
मदरसे में बच्चों ने दुआ मांगी
देश में हर ओर लोग कही पूजा तो कही नमाज कर रहे है। मदरसे में बच्चों ने दुआ मांगी सुबह से ही दुआओं का दौर जारी है। बच्चे लगातार मदरसे में लगे टेलीविजन पर टकटकी लगाए चंद्रयान 3 की तमाम तस्वीर देख रहे हैं और अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि सफलतापूर्वक देश का चंद्रयान 3 सॉफ्ट लैंडिंग करें और अपने देश का नाम रोशन हो।