Prayagraj News: लखनऊ से प्रयागराज आ रही रोडवेज बस में एक गंभीर और रहस्यमय घटना सामने आई है। 32 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का शव बस में ही पाया गया। यह घटना तब सामने आई जब बस प्रयागराज पहुंच गई और सभी सवारियों के उतर जाने के बाद भी अनुराग शर्मा अपनी सीट से नहीं उठे। बस कंडक्टर ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन पाया कि उनका शरीर ठंडा हो चुका था। तुरंत इसकी जानकारी रोडवेज के सीनियर अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
कंडक्टर की सूचना के बाद अनुराग शर्मा को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामले की पूरी तरह से जांच शुरू कर दी है।
Read more: “मैं बांग्लादेश जल्द लौटूंगी”, बांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina की वायरल कॉल ने मचाई हलचल
2013 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर थे
अनुराग शर्मा, 2013 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर, लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। हाल ही में उनका तबादला प्रयागराज से लखनऊ हुआ था और वे शनिवार की देर शाम छुट्टी के दौरान अपने परिवार से मिलने के लिए प्रयागराज आ रहे थे। उनका परिवार खुल्दाबाद में रहता है और अनुराग शर्मा प्रयागराज क्राइम ब्रांच, करेली और खुल्दाबाद थानों के प्रभारी रह चुके थे। अनुराग शर्मा के साथियों ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पत्नी की मौत की खबर सुनकर उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है। पुलिस ने अब तक हर एंगल से जांच शुरू की है, जिसमें बस कंडक्टर की पूछताछ और लखनऊ और प्रयागराज के बस स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शामिल है।
Read more: Meerut House Collapse: नींव थी कमजोर, ढह गया मकान….मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10
हत्या या प्राकृतिक मौत?
लखनऊ से प्रयागराज आते समय अनुराग शर्मा की मौत हुई है और शव को एसआरएन अस्पताल में रखा गया है। मोबाइल के जरिए उनकी पहचान की गई और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं पर ध्यान दे रही है। पुलिस इंस्पेक्टर की अचानक मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं। हार्ट अटैक की आशंका के बावजूद, पुलिस ने हर पहलू पर ध्यान देने की बात की है। यहाँ गंभीरता से जांच की आवश्यकता होती है ताकि किसी भी प्रकार की साजिश या निहित कारणों को उजागर किया जा सके। अनुराग शर्मा की मौत के मामले में पुलिस की जांच की दिशा और गति पर सबकी नजरें बनी रहेंगी।
Read more: Mahoba: गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों में भड़की झड़प, पुलिस ने संभाली स्थिति