देश के चर्चित राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को मीडिया में अपना बयान देते हुए कहा कि,भाजपा के साथ नीतीश का ये गठबंधन सिर्फ आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले तक का गठबंधन है.उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारते हुए आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बना ली है,नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ली है।
प्रशांत किशोर ने दिया बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कु्मार ने एक बार फिर पलटी मारते हुए भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है, ऐसे में अब नीतीश कुमार को पलटू राम के नाम से लोग संबोधित करने लगे हैं, इस बार नीतीश कुमार के पलटी मारने का अंदेशा किसी ने नहीं लगाया था,एक दिन में ही नीतीश ने इस्तीफा देकर सरकार भी बना ली है। इसी बीच प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि,भाजपा को नीतीश के साथ इस गठबधंन के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि,भाजपा ने कहा था नीतीश कुमार के लिए हमारे सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं क्योंकि पिछली बार नीतीश के साथ भाजपा की सिर्फ 18 महीनों की ही सरकार चल पाई थी। वहीं इस गठबंधन पर भविष्यवाणी करते हुए प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का ये नया गठबंधन खत्म हो जाएगा। सीएम नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और जनसुराज यात्रा की शुरुआत करने वाले प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा लिख कर दे सकता हूं कि,ये गठबंधन एकबार फिर टूटेगा और नीतीश फिर पलटी मारेंगे। उन्होंने इस गठबंधन की डेडलाइन विधानसभा चुनाव के पूर्व तक बताई है।
Read More:पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने Congress को घेरा..
‘गठबंधन कोई बड़ी बात नही’
नीतीश कुमार का अपने राजनीतिक कैरियर में पलटी मारना कोई बड़ी बात नहीं ऐसा पहली बार नहीं हो रहा नीतीश ने कुल 6 बार पलटी मारी है.सरकार बनाने के लिए और किसी भी गठबंधन के साथ उन्होंने कुछ ही महीनें तक सरकार चलाई है,कभी भाजपा के साथ गए तो कभी राजद,उनके इसी राजनीति के कारण फिर से पलटी मारने की बात कही जा रही है।