Prajwal Revanna Case: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद रहे प्रज्ज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को देश छोड़ कर जर्मनी भाग गया था जो आखिरकार 35 दिनों के बाद वापस भारत आ चुका है.प्रज्ज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन शोषण के कई आरोप हैं.उसकी 2500 से ज्यादा लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो पाए गए हैं. ये सभी वीडियो प्रशासन को एक पेन-ड्राइव से बरामद हुए थे जिसके आधार पर प्रज्ज्वल रेवन्ना पर 3 केस भी दर्ज किये जा चुके हैं. इस प्रकरण के बाद प्रज्ज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को जर्मनी भाग गया था।
Read More:क्या मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की अलग हो गई राहें?ब्रेकअप की खबरें हुईं तेज…
कौन है प्रज्ज्वल रेवन्ना?
प्रज्ज्वल रेवन्ना जेडीएस के कर्नाटक के हासन सीट से सासंद थे.हालांकि इस यौन उत्पीड़न केस के सामने आने के बाद जेडीएस ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.वो भारत के तीसरे सबसे युवा सांसद भी रहे हैं. इसके साथ ही वो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री एच. डी. रेवन्ना के पुत्र हैं.प्रज्ज्वल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी के भतीजे भी हैं.गौरतलब है कि एच. डी. कुमारस्वामी 2018 से 2019 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे थे.ये सरकार कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की थी।
महिला पुलिस अधिकारियों ने किया अरेस्ट
31 मई को देर रात 1 बजे जैसे ही प्रज्ज्वल रेवन्ना की फ्लाइट बंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड की,उन्हें एसआईटी और पुलिस की आला महिला अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद प्रज्ज्वल को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि पुलिस ने प्रज्ज्वल की 14 दिन की कस्टडी मांगी थी।
सामने नहीं आ रही पीड़िता
विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि,एक महिला के अनुसार ये बलात्कार का केस है और सभी महिलाएं पीड़िता हैं.हालाँकि सभी पीड़िताएं सामने आने से दर रहीं हैं और बयान देने से मना कर रहीं हैं.बहुत सी महिलाओं को घर पर भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन पर उनके घरवाले शक कर रहे हैं. ऐसे में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.कर्नाटक के गृह मंत्री ने पीड़िताओं से आगे आ कर बयान दर्ज कराने की अपील की है जिससे केस और मजबूत हो सके और प्रज्ज्वल पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सके।
Read More:‘BJP राज में युवाओं का भविष्य असुरक्षित और अंधेरे में है’AkhileshYadav का वार
रिकॉर्ड वाले फोन की तलाश जारी
एसआईटी के मुताबिक उन्हें अब उस मोबाइल फोन की तलाश है जिससे ये सभी वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे.प्रज्ज्वल रेवन्ना के ऊपर यौन शोषण के लगे आरोपों के पुख्ता सबूत इसी फोन से मिलने हैं।