Ucc: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद से ही हर तरफ चर्चाएं तेज हो गई। हाल ही में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर यूपी से एक खबर सामने आई हैं। आफको बता दे कि योगी सरकार जल्द ही यूपी में इससे जुड़ा एक बड़ा कदम उठा सकती हैं। यूपी राज्य विधि आयोग के द्वारा पहले ही समान नागरिक संहिता लागू करने पर सहमति दे दी गई थी। लेकिन अब देश में यूसीसी को लेकर जिस तरह का माहौल बन रहा हैं। उसके बाद विधि आयोग एक बार फिर से एक्टिव हो गया हैं। ऐसे में जल्द ही आयोग यूपी सरकार को इस संबंध में अपनी सिफारिशें सौंप सकता हैं।
Read more: Aditya L1: भारत एक और नई कामयाबी की तरफ…
यूपी में UCC को लेकर चर्चा तेज
यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा पहले से ही थी, लेकिन इस समय समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर सुगबुगाहट तेज हैं। राज्य विधि आयोग ने पहले ही समान नागरिक संहिता लागू करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। जिसमें आयोग ने कहा था कि क्रिमिनल लॉ यानी आपराधिक कानून की तरह राज्य में समान नागरिक संहिता को ऐसे लागू करें कि सभी धर्म में स्वीकार हो। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड समेत पूरे देश में अब इस मुद्दे पर माहौल बनने लगा हैं। जिसके बाद यूपी राज्य विधि आयोग एक बार फिर इसकी तैयारी में जुट गया हैं।
यूपी में यूसीसी को लेकर हलचल तेज
कुछ खबरों के मुताबिक यूपी विधि आयोग जल्द ही नए सिरे से अपनी सिफारिशें योगी सरकार को सौंप सकता है। इससे पहले बीजेपी शासित एक और राज्य भी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आगे बढ़ेगा। आपको बता दे कि इससे पहले उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड पर बात काफी आगे बढ़ चुकी हैं। उत्तराखंड ने यूसीसी पर एक विशेष समिति का गठन किया था, जिसने राज्य में लाखों लोगों से राय मशविरा करके इस संबंध में अपनी रिपोर्ट भी राज्य सरकार को सौंप दी हैं। उत्तराखंड विधानसभा में बिल पारित होते ही राज्य में यह कानून लागू हो जाएगा।