अम्बेडकर नगर ब्यूरो चीफ- जितेन्द्र निषाद
- योगी सरकार की योजनाएं को पलीता लगा रहे ककोटेदार प्रति यूनिट पर 5 किलो की जगह मिल रहा 2 किलो खाद्यान्न
- जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नत्थूपुर लौधना गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया प्रार्थना पत्र नहीं हुई कार्यवाही
Uttar Pradesh: कोटेदार की मनमानी के चलते योगी सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीबों किसानों मजलूमों के लिए खाद्यान्न में प्रति यूनिट पर 5 किलो खाद्यान्न आसानी से मिल सके, लेकिन जलालपुर तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में कार्ड धारकों को कोटेदार द्वारा डरवाया धमकाया जाता है, तथा प्रति यूनिट पर 5 किलो खाद्यान्न की जगह 2 किलो खाद्यान्न दिया जाता है। और कोटेदार द्वारा कहां जाता है। कि यदि इसकी शिकायत कहीं करोगे तो राशन कार्ड कटवा देंगे।
Read more: एक देश एक चुनाव को लेकर समिति की दूसरी बैठक आज
5 किलो की जगह 2 किलो खाद्यान्न देते
पुनः राशन कार्ड नहीं बनवा पाओगे जब इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी जलालपुर को किया जाता है, तो इसकी जांच सप्लाई इंस्पेक्टर जलालपुर द्वारा करवायी जाती है। तो ग्रामीणों की शिकायत भले ही हो लेकिन कोटेदार के बिरूध्द कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है। मामला तहसील जलालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नत्थूपुर लौधना से जुड़ा है। गांव के नीलम , श्याम दुलारी, कलावती गीता फरीदा खातून, शुशीला प्रमिला देवी गायत्री देवी समेत गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन हर महीने समय पर नहीं देते तथा प्रति यूनिट पर 5 किलो की जगह 2 किलो खाद्यान्न देते हैं।
कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग
जब इसका विरोध गांव के अनमोल कुमार मौर्य पुत्र स्व: मनीराम मौर्य ने किया तो कोटेदार द्वारा पीड़ित को धमकाने लगे जिससे पीड़ित ने कोटेदार से भयभीत होकर डायल 112 नम्बर पर फोन करके बुलाया और अपना पक्ष रखा लेकिन पुलिस ने पीड़ित की एक भी बात नहीं सुनी तथा पीड़ित को थाने में ले जाकर बंद कर दिया। जिससे ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी अम्बेडकर नगर को आनलाइन शिकायती पत्र देकर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
Read more: दिल्ली मेट्रो को लेकर DMRC का बड़ा फैसला…
जगदीश सिंह के बिरूध्द कार्वाही की गई
उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान तत्कालीन कोटेदार जगदीश सिंह के बिरूध्द कार्वाही की गई थी। उक्त कार्यवाही में उचित दर विक्रेता दोषी पाया गया उक्त कोटेदार जगदीश सिंह की मृत हो चुकी है। उक्त कोटा न्याय हित में वरासत न किया जाय यदि वरासत कर दिया गया तो अति अन्यथा जनता के हित में हो जायेगा पूर्व मृत कोटेदार जगदीश सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे विरासत में इनका लड़का अपने नाम करवाना चाहता है। यदि उक्त कोटा उनके वारिस के नाम चला गया, तो जनता को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मृत कोटेदार का लड़का अपने पिता से ज्यादा भ्रष्ट है इस लिये इनके यहाँ कोटा न जा करके गाँव के समूह में कोटा जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों द्वारा कोटेदार एवं कोटे का चुनाव कर सके।