कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला गरमा गया है। इसी बीच भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर सवाल उठाया है।
Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। वही बता दे कि दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके करोड़ों देशवासियों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। बता दे कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। वहीं, इस हार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराने लगे।
क्या है मामला…
दरअसल, मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह (मोदी) क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी। वही उन्होंने आगे कहा कि अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्डकप जीत जाते, लेकिन वहां पर पनौती हरवा दिया, लेकिन टीवी वाले यह नहीं कहेंगे। यह जनता जानती है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी उन से माफी मांगने को कह रही है।
कांग्रेस की सरकार ने देश को आर्थिक रूप से खत्म किया…
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी “शर्मनाक, निंदनीय और अपमानजनक” है। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने भी गांधी पर निशाना साधा और कहा कि टिप्पणियां हताशा और मानसिक अस्थिरता का संकेत हैं। एक्स (ट्विटर) पर चन्द्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी 55 साल के हैं। उन्होंने अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं किया। उनके परिवार ने “परजीवियों की तरह देश का शोषण किया” और उनकी सरकार ने देश को आर्थिक रूप से खत्म कर दिया।