Maharashtra assembly election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था राज्य की 288 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा जब मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डालेंगे उससे पहले राज्य में भले प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया लेकिन महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी है।एनसीपी शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर सोमवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया जिससे उनके सिर में चोट आई है इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के ऊपर जानलेवा हमला
अनिल देशमुख ने आरोप लगाया कि,नागपुर में काटोल विधानसभा क्षेत्र के जलालखेड़ा रोड पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया जिससे उनके सिर में चोट आ गई इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।वहीं अनिल देशमुख के ऊपर हमले के बाद गुस्साए उनके समर्थकों ने काटोल पुलिस स्टेशन के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए उनकी मांग है हमला करने वालों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
सुप्रिया सुले ने हमले को लेकर BJP पर साधा निशाना
अनिल देशमुख के ऊपर हुए हमले पर शरद पवार ने अपनी चिंता व्यक्त की है एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है सुप्रिया सुले ने कहा प्रचार के बाद वापस जाते हुए वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाली घटना है हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
सुप्रिया सुले ने आगे कहा,राज्य में चुनाव के समय हमला करने की ऐसी मानसिकता कभी नहीं रही महाराष्ट्र एक लोकतांत्रिक राज्य है लेकिन बीजेपी के राज में खासकर नागपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है गैंगस्टरों को खुली छूट मिल गई है सुप्रिया सुले ने कहा हमारी मांग है कि,इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए अनिल देशमुख पर हमला करने वाले और उनके मास्टरमाइंड को सजा दी जानी चाहिए।
पूर्व सीएम केजरीवाल ने जताई अपनी चिंता
घटना पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने लिखा मैं अनिल देशमुख पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हूं लोकतांत्रिक समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।आपको बता दें कि,महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड में भी दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा इसके साथ ही यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर भी बुधवार को वोट डाले जाएंगे जबकि इन सभी मतदान के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।