Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.मुलाकातों और बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में भी टिकट को लेकर दौड़ जारी है लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की सियासत में एक तस्वीर सामने आने से कई तरह के कयासों का दौर शुरु हो गया है।
read more: Chhattisgarh में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी,मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली ढेर
अपर्णा यादव ने सुनील बंसल से मुलाकात की
दरअसल,चुनाव से पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने सोमवार को एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बीजेपी महासचिव सुनील बंसल से मिली हैं इसमें वो काफी खुश दिखाई दे रही हैं.इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई है साथ ही तरह-तरह की अटकलों का दौर शुरु हो गया है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई थी तभी से उनको पार्टी में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है इसकी चर्चाएं रहीं लेकिन अपर्णा यादव 2 साल से पार्टी के लिए एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं लेकिन अब जब लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं और ऐसे समय उन्होंने बीजेपी के महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की है तो इसके अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
सीएम योगी से भी मुलाकात की
आपको बता दें कि,अपर्णा यादव ने सुनील बंसल के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात की है.इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा है कि,यूपी की 24 सीटों पर अभी बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है.ऐसे में दावा किया जा रहा है कि,क्या मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ उनकी देवरानी अपर्णा यादव को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है?
मैनपुरी से होंगी बीजेपी प्रत्याशी?
मुलायम परिवार की बड़ी बहू डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट से मौजूदा सांसद हैं.समाजवादी पार्टी ने इस बार उनको यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।हालांकि अपर्णा यादव सीएम योगी से अपनी मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात बता रही हैं लेकिन चर्चा तेज हैं कि,अपर्णा यादव को बीजेपी मैनपुरी से उम्मीदवार बना सकती है।
read more: सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को थमाया नोटिस