JPNIC Controversy: जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रशासन द्वारा जेपी सेंटर के गेट पर की गई बैरिकेडिंग और टीन शेड लगाने पर कड़ी नाराजगी जताई है. अखिलेश यादव ने इसे सरकार की साजिश बताते हुए सवाल खड़े किए कि आखिर सरकार महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने देना चाहती है.
देर रात जेपी सेंटर पहुंचे अखिलेश यादव
मंगलवार देर रात को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जानकारी मिली कि जेपी सेंटर के गेट पर 8 फीट ऊंची चादर लगाकर गेट को बंद कर दिया गया है और टीन शेड से उसे ढका जा रहा है. खबर मिलते ही अखिलेश यादव तुरंत गोमतीनगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंच गए. सपा ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सेंटर में उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा था, लेकिन प्रशासन ने सपा को इसके लिए अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद, अखिलेश यादव रात में ही सेंटर के गेट पर पहुंच गए, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया.
पिछली घटना की पुनरावृत्ति
यह पहली बार नहीं था जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जेपी सेंटर में प्रवेश से रोका गया हो. पिछले साल भी जेपी की जयंती के दिन अखिलेश को सेंटर में जाने से रोका गया था, जिसके बाद उन्होंने दीवार फांदकर सेंटर के अंदर प्रवेश किया था. इस बार प्रशासन ने कोई गलती न करते हुए जेपी सेंटर के गेट पर भारी बैरिकेडिंग लगा दी और पुलिस बल की तैनाती कर दी. लखनऊ पुलिस ने पूरी कोशिश की कि कोई भी व्यक्ति सेंटर के गेट तक न पहुंच सके, लेकिन अखिलेश यादव के वहां पहुंचने से तनाव का माहौल बन गया.
Read More: Israel का हिजबुल्लाह और Iran के खिलाफ आक्रामक अभियान, लेबनान, सीरिया और गाजा में बढ़ते हमले
अखिलेश यादव का सरकार पर आरोप
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “सरकार कुछ छिपाना चाहती है, इसलिए टीन शेड लगाकर गेट बंद किया जा रहा है. आखिर क्यों किसी महापुरुष का सम्मान नहीं करने दे रहे?” उन्होंने आगे कहा कि हर साल जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) की जयंती के अवसर पर समाजवादी कार्यकर्ता जेपी सेंटर में जमा होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते थे. जयप्रकाश नारायण एक महान नेता थे जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया और उस समय की सरकार के सामने कभी झुके नहीं. संपूर्ण क्रांति के कारण ही देश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन आया.
विचारधारा को रोकने की कोशिश नहीं होगी सफल
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रशासन की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, “टीन शेड लगाकर विचारधारा को नहीं रोका जा सकता. यह टीन शेड कब तक लगाकर रखेंगे? एक दिन, दो दिन, तीन दिन, एक साल, दो साल—लेकिन यह विचारधारा कभी खत्म नहीं हो सकती.” अखिलेश का मानना है कि सरकार विचारधारा से डरती है, इसलिए वह महापुरुषों का सम्मान करने से भी पीछे हट रही है.
Read More: Bangladesh के जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी, PM मोदी ने दिया था उपहार में
पुलिस की तैयारी और आगे की योजना
जेपी सेंटर के पास पुलिस बल की भारी तैनाती और बैरिकेडिंग के बावजूद, सपा प्रमुख के वहां पहुंचने से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद से सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है और उन्होंने इसे सरकार की असंवेदनशीलता करार दिया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संकेत दिया है कि यह मामला यहीं खत्म नहीं होगा और आगे भी सरकार की ऐसी कार्रवाई का विरोध जारी रहेगा. जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) की जयंती पर हुए इस विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से तनाव पैदा कर दिया है. अखिलेश यादव ने सरकार पर विचारधारा को दबाने का आरोप लगाया है, जबकि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के नाम पर की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
Read More: Jai Prakash Narayan जयंती पर सियासी हलचल, सपा और योगी सरकार आमने-सामने