Ayodhya: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी का दौर लगातार चालू है.इस बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 4 शंकराचार्यों ने भी बड़ा बयान दिया है.उनका कहना है कि,प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले किया जा रहा है जो गलत है.शंकराचार्यों ने कहा है कि,मंदिर का निर्माण पूरे हुए बिना प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान करना शास्त्रों के अनुसार उचित नहीं है.इस पर स्वामी निश्र्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में शास्त्रीय विधि का पालन नहीं हो रहा है.वहीं कांग्रेस समेत अन्य कई दलों के नेताओं को निमंत्रण मिलने के बाद भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने से इनकार कर दिया गया है।
read more: बेदखल बेटों की खौफनाक करतूत,बुजुर्ग पिता की करना चाहते हैं पैसों की खातिर हत्या?
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने प्राण प्रतिष्ठा पर उठाए सवाल

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा,रामजी शास्त्रीय विधा से प्रतिष्ठित नहीं हो रहे हैं इसलिए राम मंदिर उद्घाटन में मेरा जाना उचित नहीं है.निमंत्रण में था कि,आप एक व्यक्ति के साथ उद्घाटन में आ सकते हैं.हम निमंत्रण से नहीं कार्यक्रम से सहमत नहीं हैं.उन्होंने कहा,प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए.कौन मूर्ति को स्पर्श करे,कौन ना करे,कौन प्रतिष्ठा करे,कौन प्रतिष्ठा ना करे.स्कंद पुराण में लिखा है,देवी-देवताओं की जो मूर्तियां होती हैं,जिसको श्रीमद्भागवत में अरसा विग्रह कहा गया है उसमें देवता के तेज प्रतिष्ठित तब होते हैं जब विधि-विधान से प्रतिष्ठा हो।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि, प्राण प्रतिष्ठा जब किया जाता है तब उसका एक विधि-विधान होता है,क्या ये कार्यक्रम धार्मिक है अगर ये कार्यक्रम धार्मिक है तो क्या विधि-विधान से कार्यक्रम किया जा रहा है अगर ये कार्यक्रम धार्मिक है क्या चारों पीठों के हमारे शंकराचार्य की सलाह और देख-रेख से इस कार्यक्रम का स्वरूप तय किया जा रहा है.कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि,चारों शंकराचार्य कह चुके हैं कि,एक अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती है.अगर ये कार्यक्रम धार्मिक नहीं है तो ये कार्यक्रम राजनीतिक है।
“प्राण प्रतिष्ठा समारोह कतई धार्मिक आयोजन नहीं”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है, भगवान और मेरे बीच कोई बिचौलिया नहीं हो सकता.प्राण प्रतिष्ठा के लिए तारीख कौन से पंचाग से बनाई गई है तारीख का सेलेक्शन चुनाव देख कर किया गया है…हम एक आदमी के राजनीतिक तमाशे के लिए भगवान से खिलवाड़ नहीं देख सकते हैं…हम बर्दाश्त नहीं करेंगे…प्राण प्रतिष्ठा में वीवीआईपी की एंट्री लगाने वाली बीजेपी कौन है..धर्म क्षेत्र में भी आप आ रहे हैं..आप कौन हैं.शंकराचार्य वहां नहीं जाएंगे…ये राजनीतिक आयोजन है इसको धार्मिक आयोजन नहीं कहा जा सकता।
read more: हैरिसन लॉक्स कंपनी द्वारा 50 किलो से अधिक का ताला राम मंदिर के लिए जाएगा Ayodhya