UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा ‘पीसीएस प्री’ (PCS Pre) और ‘आरओ-एआरओ’ (RO-ARO) की परीक्षा को दो दिनों में आयोजित करने के फैसले के विरोध में छात्रों का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा, जो कि तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. हालांकि, आज प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या पहले के मुकाबले कम नजर आई. इस बीच, सुबह पुलिस ने धरने पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों को जबरन उठाया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
Read More: काशी में Dev Deepawali पर गंगा तट पर होगा धर्म और राष्ट्रवाद का अद्भुत संगम, जानिए क्या है खास…
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
बताते चले कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी लोकसेवा आयोग (UP Public Service Commission) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को जबरन हटाने के आरोपों पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कई राजनीतिक बयान दिए हैं. केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रमुख लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित हों. उन्होंने मानकीकरण की समस्या का समाधान करने का भी संकल्प व्यक्त किया ताकि हर योग्य उम्मीदवार को उसका अधिकार मिल सके.
समाजवादी पार्टी पर कसा तंज
डिप्टी सीएम मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपने बयान में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के “काले कारनामे” भूलकर छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने सपा की राजनीतिक शैली पर व्यंग्य करते हुए कहा, “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं,” और दावा किया कि सपा का अंत निश्चित है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को “समाप्तवादी पार्टी” करार दिया, यह कहते हुए कि सपा का यह रवैया छात्रों द्वारा भली-भांति समझा जा रहा है.
छात्रों के लिए सरकार के समाधान प्रयास और संवाद
डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि भाजपा सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान निकालेगी. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय कर समाधान सुनिश्चित करेंगे. केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की आकांक्षाओं का समर्थन करते हुए उनके साथ मजबूती से खड़ी है.
अखिलेश यादव का बयान और भाजपा पर आरोप
माना जा रहा है कि केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस आरोप के जवाब में है जिसमें उन्होंने भाजपा पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया था. आपको बता दे कि, बुधवार को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अहंकार में है और प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे युवाओं के सामने हार मानने पर विवश होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का “नौकरी विरोधी” चेहरा अब अभ्यर्थियों के सामने बेनकाब हो चुका है और पार्टी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
भाजपा पर भ्रष्टाचार और नाटक का आरोप
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी का नाटक करना बंद होना चाहिए और युवाओं के भविष्य को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो युवा देश और प्रदेश के प्रशासन को चलाने का सपना देखते हैं, वे भाजपा के असली इरादों को अच्छी तरह समझते हैं. इस पूरे मामले से साफ होता है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और विपक्षी दल सपा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों पक्ष युवाओं के हित की बात कर रहे हैं, लेकिन अपने-अपने नजरिए से.