Akhilesh Yadav: यूपी में सरकार और संगठन के बीच जारी सियासी लड़ाई का अब विपक्ष फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य में मॉनसून ऑफर देकर विधायकों को आह्वान दिया है, उन्होंने कहा है कि “सौ लाओ, सरकार बनाओ”. दरअसल, वे सपा के साथ मिलकर राज्य में बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने का प्रस्ताव रख रहे हैं. अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्या का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा है.
सरकार के सामने बड़ी चुनौती
बताते चले कि यूपी में जारी सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी और उनके सहयोगियों के एक बेहतरीन ऑफर देकर सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. इस प्रस्ताव के पीछे, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बीच कई विवाद रहे हैं. इसके बावजूद, अखिलेश यादव का यह प्रस्ताव समाजवादी पार्टी के उच्च स्तरीयों द्वारा सुस्त व्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट x पर शेयर किया है.
Read More: Aligarh में दबिश के दौरान पिस्टल लोड करते वक्त दरोगा से चली गोली एसओजी सिपाही की हुई मौत
‘भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही’
पिछले दिनों, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि “भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है.”
मुलाकात का सिलसिला जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई थी जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद इसके कई मायने निकाले जा रहे थे. सूत्रों की मानें तो जल्द राज्य के संगठन में बदलाव हो सकता है.
Read More: Women’s Asia Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान की होगी टक्कर,19 जुलाई से टूर्नामेंट की शुरुआत
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
कुछ दिन पहले, लखनऊ में हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा था कि “संगठन सरकार से बड़ा है, संगठन से बड़ा कोई नहीं है. हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है.” इसके बाद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार और संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाया.
Read More: UP में सियासी उठापटक के बीच PM मोदी से मिले Bhupendra Chaudhary,किन मुद्दों पर की चर्चा ?