Bahraich Violence: बहराइच (Bahraich) में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल के बाद भड़की हिंसा की आग राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच चुकी है. विसर्जन के दौरान हुए पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत को लेकर सियासत गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल (Shyamlal Pal) ने वाराणसी में बहराइच घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. श्यामलाल पाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहराइच की घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, और यह प्रदेश में हो रही प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है.
‘प्रदेश में गुंडाराज फैला हुआ है’
बहराइच (Bahraich) में हुई घटना का हवाला देते हुए श्यामलाल पाल (Shyamlal Pal) ने कहा कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने कहा, “एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में गुंडाराज फैला हुआ है. यह घटना साफ तौर पर दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश में सभी को समान अवसर देने और विकास की राह पर अग्रसर करने में पूरी तरह से असमर्थ है.”
‘सरकार जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों से भटका रही ध्यान’
वाराणसी में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए श्यामलाल पाल (Shyamlal Pal) ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. “कभी बुलडोजर की बात होती है, कभी एक देश, एक चुनाव की, और अब वक्फ बोर्ड का मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन युवाओं के लिए रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही है,” उन्होंने कहा. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से भाईचारा और सबके अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार का ध्यान न देना प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय है.
Read More: चुनाव से पहले Maharashtra कांग्रेस में खेला! विधायक हिरामन खोसकर की NCP में एंट्री
मुख्यमंत्री को बहराइच घटना पर देना चाहिए जवाब: सपा
बहराइच (Bahraich) घटना पर सरकार को घेरते हुए श्यामलाल पाल (Shyamlal Pal) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना पर खुद आगे आकर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इसके खिलाफ पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी. श्यामलाल पाल ने कहा, “प्रदेश में भय का माहौल है. बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान में यह स्पष्ट है कि सभी धर्म और जातियों के लोगों को पढ़ने और आगे बढ़ने का अधिकार है, लेकिन बीजेपी इस व्यवस्था को लागू करने में नाकाम रही है.”
समाजवादी पार्टी उठाएगी जनता के अधिकारों की आवाज
वाराणसी में श्यामलाल पाल (Shyamlal Pal) ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकारों की आवाज उठाती रहेगी. उन्होंने सरकार से जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की और कहा कि सपा हमेशा समाज के हर वर्ग के हक और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रहेगी. इस तरह, बहराइच घटना के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है, और आगामी चुनावों से पहले सरकार और विपक्ष के बीच यह मुद्दा अहम रूप लेता जा रहा है.
Read More: Lakhimpur Kheri: थप्पड़ कांड को लेकर BJP का सख्त एक्शन, 4 लोगों को पार्टी से किया निष्कासित