सहारनपुरः बुध्दवार की शाम ” भीम आर्मी ” के चीफ चन्द्रशेखर आजाद ऊर्फ रावण देवबंद से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाग गए। बदमाशों की तरफ से चार राउंड़ फायरिंग की गई। जिसमें एक गोली चन्द्रशेखर के पेट के पास छूकर निकल गई। चन्द्रशेखर आजाद को आनन- फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चन्द्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी के सभी समर्थको से शांति और संयम बनाने रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग किसी तरह की कोई हिंसा न करें। सभी लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें। और वह स्वस्थ्य होकर जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं से मिलेगें।
हमला में हरियाणा की कार बरामदः
भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर पर हुये हमला को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी मनीष कुमार की शिकायत पर सहारनपुर के देवबंद के थाने में FIR दर्ज कर ली है। केस में हत्या के प्रयास के साथ साथ एससी, एसटी एक्ट भी लगाया गया है। चन्द्रशेखर पर जिस हमलावारों ने स्विफ्ट कार का प्रयोग किया था वह हरियाणा के नंबर की है। उसका नंबर HR70,D0278 बताया जा रहा है। बता दे चन्द्रशेखर पर हुए हमले के बाद योगी सरकार ने भी नाराजगी जाहिर की थी। और मामले को जल्द खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद से सहारनपुर की पुलिस ने एक कार और 4 संदिग्ध हमलावारों को हिरासत में लिया था।
Read more; ईद आज, मुस्लमान भाई नमाज अदाकर एक-दूसरें को देगें बधाई
हमलावारों से पूंछताच कर रही पुलिसः
चन्द्रशेखर पर हुए हमले के बाद पुलिस ने हरियाणा की एक कार और चार लोगो को हिरासत में लिया था। पुलिस सभी संदिग्धों से पूंछताच कर रही है। हमला में प्रयोग की गाड़ी, और असलहें का से आये। असलहें और गाड़ी किसने मुहैया करायी। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। बताया जा रहा कि चन्द्रशेखर पर हुए हमलें को पुलिस जल्द खुलासा करेगी।