Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं दिल्ली में हर साल सर्दियों की शुरुआत में आसमान पर धुंध की चादर दिखाई देने लगती है जिसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में प्रदूषण के मामले में दिल्ली का स्थान जानकर आप भी चौंक जाएंगे क्योंकि सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में राजधानी दिल्ली का नाम पहले नंबर पर नहीं है बल्कि यूपी का हापुड़ शहर प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर है।
Read More: विकासपुरी में Arvind Kejriwal पर हमले का आरोप! AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
एक सप्ताह बाद सुधरी दिल्ली की आबोहवा

दिल्ली (Delhi) सरकार ने हवा की गुणवत्ता को बेहतर करने के प्रयास में कई सारे कदम उठाए हैं जिसका नतीजा है कि,शनिवार को दिल्ली की हवा में कुछ सुधार देखा गया है शनिवार को सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली छठे नंबर पर पहुंच गई हालांकि इससे पहले तक दिल्ली की आबोहवा में लगातार जहर घुलता दिखाई दे रहा था जिससे सांस के मरीजों को कई सारी परेशानियां हो रही थी दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
एक्यूआई डॉट इन ने जारी की प्रदूषित शहरों की लिस्ट

शहरों के प्रदूषण पर बारीकी से नजर रखने वाली संस्था एक्यूआई डॉट इन शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित शहरों की नई लिस्ट जारी की है जिसमें पहले नंबर पर दिल्ली (Delhi) से मात्र 82 किमी दूर स्थित यूपी का हापुड़ शहर है इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेरठ शहर है जहां शनिवार को एक्यूआई लेवल 316 रिकॉर्ड किया गया जबकि हापुड़ में एक्यूआई लेवल 317 रहा।लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल गुजरात के अहमदाबाद में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में रिकॉर्ड की गई यहां एक्यूआई लेवल 305 है।
बढ़ते प्रदूषण को लेकर SC ने लगाई फटकार

देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में शनिवार को एक्यूआई लेवल 274 रहा जहां पिछले हफ्ते तक यह एक्यूआई लेवल 400 पार तक चला गया था जिसके कारण हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली और केंद्र सरकार को इसके लिए फटकार लगाई थी सुप्रीमकोर्ट का कहना था कि,हवा में जहर घुलना लोगों के सांस लेने में तकलीफ होना उनके मौलिक अधिकार का हनन है जिसके बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने महत्वपूर्ण बैठक कर अधिकारियों को प्रदूषण कंट्रोल करने के आवश्यक निर्देश दिए थे दिल्ली की आप सरकार ने राजधानी में गाड़ियों की संख्या को नियंत्रित करने का अधिकारियों को आदेश दिया था।