बिहार (भागलपुर): संवाददाता – नीतीश कुमार शर्मा
भागलपुर। बिहार से भागलपुर जिलें से पुलिस ने एक पीएचडी विभाग के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी के घर अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। एक तरफ तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब बंद कर दिया था। इसके बावजूद बिहार में शराब इतनी मात्रा में आती कहां से है। बिहार में शराब का कारोबार अभी भी चोरी छिपे खूब चल रहा है। जिसमें अधिकारियों से लेकर और शराब माफियाओं द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पूरे बिहार शराब का कारोबार बहुत तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है।
बिहार में शराब को हो कारोबार
शराबबंदी वाले बिहार में पीएचडी विभाग के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी के घर से भागलपुर के जोकसर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई शक्ति पासवान के नेतृत्व में अहले सुबह यह कार्यवाई की गई। और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी पीएचडी विभाग के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी के आवास के निजी गार्ड के द्वारा शराब की बड़ी खेप का खरीद बिक्री करने जा रही है। शहर के पॉश इलाके में शराब की बड़े पैमाने पर धंधा हो रहे थे। जिसको एएसआई शक्ति पासवान के नेतृत्व में भंडाफोड़ किया गया। और मौके से निजी गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पीएचडी विभाग के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी विजय कुमार के खंजरपुर आवास पर यह छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी ने दी सफाई
इस संबंध में पीएचडी विभाग के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अधिकारी का कहना है कि इस बात की जानकारी हमें नहीं थी कि हमारे निजी गार्ड के द्वारा शराब के बड़े पैमाने पर धंधा किया जा रहा है। हमें तब मालूम हुआ जब मॉर्निंग वॉक से वापस घर लौटे, तब पता चला कि हमारे गार्ड के द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। जिसको अहले सुबह पुलिस ने छापामारी करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस ने गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान को गिरफ्तार कर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस ने आगे की कार्यवाई में जुटी गई है।