Smuggling Of Parrots In Rampur: Uttar Pradesh के Rampur से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां छापा मारा और एक कार से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 315 तोते बरामद कर लिए इसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने तोते वन विभाग के सुपुर्द कर दिए, जिसके बाद सभी तोतों को जंगल में छोड़ दिया गया है। इनके कब्जे से तीन पिजरों में 315 तोते बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मुरादाबाद निवासी रघुवीर और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद तस्करों की कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। साथ ही पुलिस ने 315 तोतों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। सभी तोतों को जंगल में छुड़वा दिया गया है।
Read more : CSK ने किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का शरुआत,RCB को 6 विकेट से हराया
पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया..
वहीं पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तोतों की तस्करी (parrots smuggling) के लिए स्वार आ रहे हैं, इस सूचना के आधार पर स्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया…
Read more : Moscow में बड़ा आतंकी हमला, 60 की मौत, 145 घायल..
आोरपियों से पूछताछ की जा रही..
बता दें कि इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्वार पुलिस ने एक स्विफ्ट कर को रोका था। वहीं कार में तीन पिजरों में 315 तोतों को भरकर ले जाया जा रहा था, सूचना पर पुलिस ने कार रोककर तोते बरामद कर लिए और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, पुलिस को सूचना मिली थी तस्कर तोते कहीं बेचने ले जा रहे थे, इस मामले की विवेचना की जा रही है, आोरपियों से पूछताछ की जा रही है, उनके मुताबिक जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी…