औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरी के गैंग का किया खुलासा, आरोपियों के पास से तमंचे कारतूस एक कुबेर जी की मूर्ति एलईडी, इनवर्टर ,बैट्री चोरी के गैंगका सामान बड़ी संख्या में किया बरामद इसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कपरिया बंबा की पास से चोरी के गैंग की योजना बना रहे पांच लोगों को किया गिरफ्तार जिसमें दो इटावा जिले के एवं तीन फीरोजावाद के रहने वाले है।औरैया अजीतमल कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ।
Read more: रक्षाबंधन के चलते रोड्वेज बस स्टैण्ड पर महिला यात्रियों की भारी भीड़
पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार
चोरी की घटनाओं से दहला था। अजीतमल पुलिस बराबर कर रही थी।आरोपियों की तलाश आरोपियों के द्वारा स्कूल गेस्ट हाउस सुने मकानों को बनाया जाता था निशाना।
चोरी के गैंग ले पुलिस को परेशान कर रखा
औरैया अजीतमल में छोटी बड़ी हो रही कई चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा था। इसके खुलासे के लिए पुलिस द्वारा टीमें लगाकर बराबर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।ताबड़ तोड़ कई चोरियों से पुलिस काफी परेशान हो गई थी वही पुलिस बराबर आरोपियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी ।
तभी 30 तारीख की देर रात्रि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कपरिया बम्बा के पास कुछ लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।पुलिस द्वारा तत्काल टीम लगा कर वहां मौजूद सभी को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम को 25 हजार इनाम की घोषणा
तभी पुलिस द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। वही द्वारा जब उनसे पूछताछ की गई तो सत्य प्रकाश उर्फ सनी बबलू राठौर जो की इटावा जिले का रहने वाला बताया। बाकी तीन कल्लू अमन एवं भरत लाल तीनों फिरोजाबाद जिले के रहने बाला बताया पुलिस द्वारा इनकी तलाशी ली गई। तो, इनके पास से तीन सौ पन्द्रह बोर के तमंचे 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए वही पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को कबूला आरोपियों के पास से गेस्ट हाउस स्कूल एवं अन्य जगहों पर चोरी की घटनाओं में चोरी हुआ माल बरामद किया गया। वही पुलिस टीम को 25 हजार इनाम की भी घोषणा की गई ।