Baba Siddique Murder: 12 अक्टूबर को मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस हत्या से जुड़े कई अहम पहलुओं की पड़ताल कर रही है इसके साथ ही आरोपियों ने अब तक हत्या में कई बड़े खुलासे भी किए हैं।मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
Read more:UP के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से हुए घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के मोबाइल फोन से पुलिस को जीशान सिद्दीकी की एक फोटो मिली है जिसके बाद यह कंफर्म हो गया कि,शूटरों के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के साथ ही जीशान सिद्दीकी भी थे जिनको मारने के लिए आरोपी पहुंचे थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि,आरोपियों और हैंडलर के बीच व्हाटसएप के बजाए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट के जरिए बात होती थी बाद में उस चैट को आरोपियों ने डिलीट कर दिया स्नैपचैट के जरिए ही जीशान सिद्दीकी की तस्वीर आरोपियों तक पहुंचाई गई थी।
Read more:Bihar Trains: छठ पर नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट तो एक बार आजमा लो ये ट्रिक…
1 करोड़ रुपये में दी गई थी मारने की सुपारी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि,बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए हैंडलर से एक करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन बाद में शुभम लोनकर ने एक करोड़ बहुत अधिक रकम बताते हुए अपने प्लान को चेंज कर दिया।शुभम लोनकर को पता था कि,उत्तर प्रदेश में बाबा सिद्दीकी की राजनीतिक छवि और बड़ी हस्ती की इमेज लोग नहीं जानते थे इसलिए वहां पर कम रकम में हत्या करने के लिए शूटर तैयार हो जाएंगे इसके बाद ही शुभम लोनकर ने बाबा सिद्दीकी की सुपारी उत्तर प्रदेश माड्यूल को दी थी।
Read more:Diwali 2024 Date: कब है दीपावली? जानिए सही तारीख, पूजन शुभ मुहूर्त और भोग..
हत्याकांड में शामिल अब तक 9 आरोप अरेस्ट
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 3 अभी भी फरार हैं।मुंबई पुलिस ने 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद धर्मराज कश्यप (यूपी),गुरमेल सिंह (हरियाणा),प्रवीण लोनकर (पुणे) और हरीश (यूपी) को गिरफ्तार किया था
इसके बाद अलग-अलग जगह की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जिसमें संभाजी पारधी,राम कनौजिया और प्रदीप थोम्ब्रे को पनवेल से गिरफ्तार किया चेतन पारधी और नितिन स्प्रे को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा हत्या में शामिल मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम जो यूपी के बहराइच का रहने वाला है फरार चल रहा है इसके अलावा शुभम लोनकर और जीशान अख्तर जो पंजाब का रहने वाला है फरार चल रहा है।