गोरखपुर संवाददाता:धनेश कुमार
Gorakhpur: गोरखपुर में 17 व 18 फरवरी को 47 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जायेगी. जिसके सम्बध में एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि जनपद में 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा है. जिसमे एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे. यह परीक्षा 47 केंद्रों पर आयोजित हो रही है और सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटियां लगा दी गयी है.
read more: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से विधानसभा की ओर बढ़े युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी झड़प
पूरे प्रदेश में रहेगी पुलिस की निगरानी
इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगा दिया गया है. जिसकी जिले स्तर के साथ प्रदेश स्तर पर भी निगरानी की जायेगी. उन्होने बताया कि परीक्षा केंद्र पर दो सौ मीटर की परिधि में कोई भी गार्जियन या कोई भी व्यक्ति नही रहेगा. जिससे कि परीक्षा बाधित हो. उन्होने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले आधे घण्टे पहले गेट बंद हो जायेगा. इसलिए मेरा सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि दो घण्टे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुँचे और चेकिंग करवाकर समय से एंट्री कर ले.
ट्रैफिक पुलिस की गई तैनात
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटियां लगाई गई है और भारी मात्रा में पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है. जिससे कि किसी भी अभ्यर्थी को किसी तरह की दिक्कत न हो. उन्होने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रामक सुचना पर ध्यान न दे. यदि आपको किसी तरह की सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे. मेरी उम्मीद है कि यह परीक्षा शकुशल सम्पन्न होगी.
read more: पर्यटन मंत्री व पर्यावरण राज्य मंत्री ने प्रदेश की 10 ईको टूरिज्म केंद्रों का किया लोकार्पण