लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Uttar Pradesh: लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एरा मेडिकल कालेज में बीपीटी के छात्र आर्यन की एमबीबीएस की बिल्डिंग से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस शिकायत मिलने का इंतजार कर रही थी। लेकिन अब मृतक के परिजन की ओर से पुलिस को बिल्डिंग से फेंककर हत्या करना, हॉस्टल में सीनियर छात्रों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई हैं। पुलिस अब इस मामले को दर्ज करते हुए बारीकी से जांच करने का दावा कर रही हैं।
Read more: भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की क्षेत्रवार सूची
डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एरा मेडिकल कॉलेज परिसर में 9 सितंबर दिन गुरुवार को फार्मेसी के एक छात्र आर्यन की एमबीबीएस बिल्डिंग की छठी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया था। मृतक छात्र आर्यन सिंह मूलरूप से हरदोई जिले का रहने वाला था। इस मामले पर हत्या की आशंका जाहिर की गई थी।
हत्या की पुलिस को तहरीर दी गई
मृतक छात्र आर्यन के परिजन की ओर से हत्या की पुलिस को तहरीर दी गई हैं। तहरीर के दर्शाया गया है की आर्यन को सीनियर छात्र प्रताड़ित करते थे। जिसकी उसने कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी। इसी शिकायत से नाराज सीनियर छात्रों ने आर्यन को निर्वस्त्र एमबीबीएस की बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लेजाकर फेंक दिया गया हैं।
परिजन की ओर से तहरीर हासिल हुई
डीसीपी राहुल राज का कहना हैं मृतक छात्र आर्यन के परिजन की ओर से तहरीर हासिल हुई हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, हर पहलू को बारीकी से देखा जायेगा। कॉलेज प्रशासन को भी लीगल नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच के दौरान साक्ष्य मिलने के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।