Lucknow: लखनऊ के PGI इलाके मे प्रॉपर्टी डीलर अमित गौतम की हत्या के मामले मे पुलिस के हाथ खाली है. 48 घंटे से ज़्यादा वक्त बीतने के बाद भी पुलिस सिर्फ टीमे बनाकर ख़ाक छान रही है… अफसरों का कहना है की CCTV फूटेज के आधार पर वो हत्यारो तक पहुंचने की जी तोड़ कोशिश मे लगे है।
राजधानी मे बीते दिनों PGI के वृन्दावन इलाके मे 35 वर्षीय अमित गौतम की सरेराह गोली मारकर हत्या कर हत्यारे आसानी से फरार हो गए… गोलीकांड की इस घटना ने लखनऊ पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए. कि आखिर अब सुरक्षित रहे भी तो कहा.. हत्याकांड के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अफसर भी पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद हत्यारो की गिरफ़्तारी की बात कही. लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अफसर पुलिस टीमे बनाकर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रहे है।
प्रॉपर्टी डीलर अमृत गौतम की हत्या के वक्त साथ मौजूद अतुल भी पुलिस के शक के घेरे मे है. क्योंकि अमित की मौत का मात्र एक गवाह पुलिस को कुछ साफ साफ बताने मे हिचकिचा रहा है. पुलिस का कहना है की उनकी 5 टीमे CCTV, लोगो से पूछताछ और वहां पर एक्टिव मोबाइल नम्बरो की जांच मे लगी है. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।