औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने ट्रक लूट की घटना का किया खुलासा तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से लुटा हुआ ट्रक एक 315 बोर का तमंचा कारतूस भी किए बरामद। ट्रक को कानपुर पनकी से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से औरैया सामान लेकर आने के लिए बुक किया था औरैया आकर इन लोगों ने ट्रक ड्राइवर को रस्सी से हांथ पैर बांधकर माढ़ा पुर के जंगल में फेंकर ट्रक लूट कर हुए थे फरार। मुख्य आरोपी विकास सिंह के द्वारा ट्रक की लूट को लेकर बनाई गई थी भूमिका लेकिन पुलिस ने आरोपियों को खोज निकाला इससे पहले भी यह घटनाएं कर चुके लेकिन कभी पकड़े नही गए लेकिन अबकी बार फंसे कानून के शिकंजे में ।पहुंचे तीनों आरोपी सलाखों के पीछे।
read more: Rajasthan में वसुंधरा राजे क्यों नहीं बन पाई CM?जानिए 5 ये बड़ी वजह…
ट्रक तीन आरोपियों के साथ बरामद
औरैया कोतवाली पुलिस को शैलेंद्र सिंह निवासी सिविल लाइन मेरठ ने कोतवाली औरैया पुलिस को 10,12,2023 को सूचना दी थी। उनका ट्रक दो लोगों ने पनकी टांसपोर्ट के माध्यम से बुक किया था की उनका मकान का सामान औरैया से आना है। जब शैलेंद्र औरैया ट्रक लेकर आया तो उसको उन लोगों ने रस्सी से बांधकर फेंक दिया और ट्रक लूट कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामला मामला दर्ज करके पुलिस अधीक्षक मोहदय के नेतृत्व में टीमें लगाई गई सर्विलांस एसओजी एवं पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। तभी रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूटा हुआ ट्रक तीन आरोपियों के साथ बरामद हो गए।
25 हजार रूपए का इनाम घोषित
पकड़े गए आरोपियों के नाम विकास सिंह, माखन सिंह दोहरे,अंशुल सिंह तीनों अभियुक्त औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के बडेरा के रहने वाले आरोपियों के पास से एक तमंचा कारतूस भी हुआ बरामद पुलिस द्वारा जब गहनता से पूछताछ की गई तो बताया यह इसी तरह बुक कराते हैं । जब अभियुक्तों के फोन देखे गए तो उसमे ट्रक के कुछ पार्ट दिख रहे कही गाड़ी दिख रही है।जब इन लोगों से पूछा गया तो इन लोगों ने और भी घटनाएं करीत की लेकिन कभी पकड़े नही गए कही पर ट्रक ले जाकर किसी को दे दिया या पार्ट बेच दिए घटनाएं की। लेकिन इनका पूर्व में अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। कार्य करने बाली टीम को 25 हजार रूपए का इनाम सयुक्त रूप से घोषित किया है।
read more: कार में लगी आग,बोनट खोलकर देखा तो दंग रह गई पुलिस