लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
- किसान की जमीन रजिस्ट्री करा पैसा ना देने वाले जालसाज ब्रोकर व महिला पर मुकदमा
लखनऊ। कैंट के नीलमथा निवासी ललित कुमार ने बताया कि उनकी कृषि योग्य जमीन मोहनलालगंज तहसील के जबरौली गांव में है। ब्रोकर प्रमोद कुमार यादव ने उसकी चार बीघे जमीन 18 लाख रूपये प्रति बीघे के हिसाब से तय की। 7 जुलाई को महिला केशना निवासी देईटीकर थाना गोसाईगंज के नाम जमीन की रजिस्ट्री करा दी और पैसा रजिस्ट्री के तुरंत बाद खाते में आने की बात कही लेकिन पैसा नही आया।
जब ब्रोकर से जमीन खरीदने वाली महिला द्वारा खाते में एक भी पैसा ना भेजने की बात कही तो ब्रोकर ने 5 लाख रूपये भेज दिये बाकी तय पैसा नही दिया। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर पीडि़त किसान ने डीसीपी दक्षिणी से शिकायत कर जालसाज ब्रोकर व महिला किसान पर कार्यवाही की मांग की।
Read More: जालसाज से रूपए दिलाने की गुहार पड़ी महंगी, पुलिस ने पीड़ित व बेटे को थाने में बिठाया
जांच के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी जालसाज व के्रता महिला के विरूद्व धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।