मैनपुरी संवाददाता- अमर जीत सिंह…
मैनपुरी: साइबर सेल व थाना बेबर पुलिस द्वारा बैंकों से चेक चोरी करके फर्जी भुगतान लेने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से इनोवा कार, 2 लाख रूपए नगद बरामद किए सर्वाधार सिंह पुत्र शिरोमणि सिंह नि0 ग्राम मानपुर हरी थाना बेबर मैनपुरी द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वह एक ट्रान्सपोर्ट का काम करता है। उसने दिनांक 06.10.2023 को अपने बहनोई द्वारा केनरा बैंक के दिये हुए चेक को बैंक ऑफ इण्डिया के अपने खाता में जमा कराने हेतु भरकर बैंक में जमा करवा दिया था।
बैंक में आकर धोखे से उस चैक को उठा ले गयें…
वही तीन-चार दिनों तक उस चेक का पेमेन्ट न होने पर बैंक ऑफ इण्डिया गया तो बैंक कर्मचारी द्वारा बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखते हुए बताया कि चेक उसी दिन कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बैंक में आकर धोखे से उस चैक को लठा ले गयें है। थाना बेबर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल मैनपुरी द्वारा तत्काल बैंको से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए साइबर सेल व थाना बेबर पुलिस द्वारा 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम अपनी इनोवा गाड़ी से कस्बा बेबर में स्थित बैंक ऑफ इण्डिया से चेक चोरी करने के मकशद से आये थें।
हमारे साथी रनवीर व गाड़ी चालक मुकेश बस अड्डा पर खड़े रहें। महेन्द्र व पवन अन्दर बैंक में गये थें। अनिल, वीरेन्द्र और विकास बैंक के आस-पास रैकी करते रहें। महेन्द्र व पवन बैंक के अन्दर से काउन्टर से चेक चोरी करके लाये थें। चेक आगरा केन्ट की शाखा का होने के कारण हम लोग चेक लेकर भुगतान कराने हेतु केनरा बैंक आगरा केन्ट गयें। चेक पर पीछे की तरफ खाते में भुगतान हेतु चेक के पीछे खाता संख्या लिखा हुआ था।
राज्यों में काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है…
जिसे हमने रबर और कलर पेन्सिल की मदद से मिटाकर आधार नम्बर में बदल दिया और चेक का नगद भुगतान करा लिया और गहराई से पूछने पर बताया कि हम लोग पिछले विगत 10 वर्षो से यही धन्धा कर रहें है। हम लोग राजस्थान, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्यो में पकड़े गये है और जेल भी गये है। आपके पकड़ने से पहले हम लोग हरियाणा के हिसार में सुमन नाम के व्यक्ति के साथ घटना करके फर्जी तरीके से 155000 रूपयें का चेक भुगतान कराके आये है। पकड़े गये अभियुक्तों का विभिन्न राज्यों में काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है, अन्य राज्यों से जानकारी की जा रही है।