औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: यूपी के औरैया जनपद में वर्तमान समय में चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी परेशान हैं। वही घटनाओं को रोक पाने और अंकुश लगा पाने नाकाम साबित हो रही पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने चोर गैंग का किया भंडाफोड़। आपको बता दे कि पुलिस ने 3 शातिर चोरों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया हैं। चोर गैंग के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
Read more: भारत और चीन सीमा के विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान…
3 संदिग्ध कहीं भागने की फिराक में
औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से जहां क्षेत्रवासियों में भय और पुलिस के प्रति आक्रोश का माहौल व्याप्त था। वही पुलिस भी अपनी लगातार हो रही किरकिरी से परेशान थी। चोरी की घटनाओं के अनावरण में लगी अजीतमल कोतवाली पुलिस को उसे समय सफलता हाथ लगी जब मुखबिर ने सूचना दी की 3 संदिग्ध कहीं भागने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके 3 को किया गिरफ्तार हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चांदी के आभूषणों समेत नगदी और अवैध तमंचे और कारतूस भी किए बरामद।
तीनों शातिर चोरों के ऊपर पूर्व में दर्ज
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के ऊपर पूर्व में दर्ज हैं। कई मुकदमे , पकड़े गए चोरों में से 2 अजीतमल कोतवाली क्षेत्र और 1 जनपद इटावा का निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर चोर- चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी से बरामद रुपए और जेवरातों को आपस में बांट लेते थे और जो बरामद की इन चोरों के पास से हुई हैं। यह वही चोरी किए हुए आभूषण और रुपए हैं।