Pune Porsche Car Accident:महाराष्ट्र के पुणे में हुआ एक कार हादसा इस समय चर्चा में है.पुणे के एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के नाबालिग बेटे ने अपनी अय्याशी और नशेबाजी के शौक में एक युवक और युवती को मौत की नींद सुला दिया.19 मई को पुणे में हुए सड़के हादसे में एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो किया लेकिन 15 घंटे के भीतर ही उसे जमानत दे दी.बताया जा रहा है कि,आरोपी की उम्र 17 वर्ष थी इस कारण उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने हादसे पर निबंध लिखने जैसी शर्तों पर जमानत दे दी।
पुणे सड़क हादसे में पुलिस का बड़ा एक्शन
पुणे में हुए इस सड़क हादसे में पुलिस ने अब बड़ा एक्शन लिया है.पुणे पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को संभाजीनगर से हिरासत में ले लिया है.इसके साथ ही पुलिस ने पब के मालिक और मैनेजर को भी अरेस्ट कर लिया है…इन सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.पुलिस ने नाबालिग के बिल्डर पिता और शराब परोसने वाले पब के खिलाफ भी आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि,हमने छत्रपति संभाजीनजर से किशोर के पिता को हिरासत में लिया है और उन्हें पुणे ले जाया जा रहा है.पुलिस ने किशोर के पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Read More:BJP के 10 साल की कमियों को गिनाते हुए अखिलेश यादव ने सरकार बदलने की अपील की
18 मई की देर रात हुआ था सड़क हादसा
आपको बता दें कि,18 मई की देर रात पुणे में ये भीषड़ सड़क हादसा हुआ था जहां 17 साल का नाबालिग छात्र 12वीं पास होने की खुशी में अपने दोस्तों के साथ पब से पार्टी करके लौट रहा था.रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर कार सवार ने एक बाइक पर जा रहे युवक-युवती को टक्कर मार दी थी.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड इतनी तेज थी कि,टक्कर से बाइक सवार लड़की हवा में कई फीट उछलकर जमीन पर आ गिरी थी और युवक पास खड़ी दूसरी कार में जा टकराया था जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Read More:चंडीगढ़ में गरजे CM योगी बोले-‘UP में कोई दंगा नहीं करता कोई करेगा तो उल्टा लटका देंगे’
घटना के वक्त कार की स्पीड 200 किमी/घंटा थी
हादसे के समय मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई थी.इस दौरान जब पुलिस आई तो लोगों ने कार सवार लड़कों को भी पकड़ा था.वे सभी नशे में थे जिसमें से एक लड़का घटनास्थल से भाग गया था.घटना के वक्त कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटे थी।पुलिस के मुताबिक,हादसे में एमपी के रहने वाले इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हुई….दोनों एक पार्टी से वापस लौट रहे थे…पुलिस ने बताया कि,कार पर नंबर प्लेट नहीं थी…कार सवार नशे में थे…टक्कर के कारण कार के एयरबैग खुल गए थे।