औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: औरैया में इस समय दबंगों के हौसले बुलंद। दबंगों द्वारा एक फ्लेक्स की दुकान में घुस कर मामूली बात को लेकर जमकर चलाए गए लाठी डंडे। दो लोग हुए घायल। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की जा रही पहचान। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के दिए आदेश पीड़ित की तहरीर पर पांच के खिलाफ मामला दर्ज।
Read more: बाइक एवं कपड़े के शोरूम लगी आग करोड़ का नुकसान…
पुलिस की कार्रवाई: घायल अर्पित पांडे ने सुनाई आपबीती
घायल अर्पित पांडे ने बताया कि गणेश फ्लेक्स शॉप पर बैठता हूं। घटना यह घटी की फ्लेक्स को लेकर तिवारी लोग आए थे। सोनू तिवारी, परसों इनका कोई कार्यक्रम था। प्रिंट उठाने आए हुए थे पर त्यौहार के कारण छुट्टी पड़ जाने से और प्रिंट नहीं आ पाया। यह दो लोग आए गोपाल तिवारी, रोहित तिवारी यहां आकर बैठ गए और हमने उनसे कहा कि आज प्रिंट नहीं मिल पाएगा कल ले लेना तभी यह किसी को फोन लगाते रहे। पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
सामने बैठे व्यक्ति द्वारा कहा गया कि हम लोगों को पगला बना रहे हो हम फ्लेक्सी लेकर ही जाएंगे। कुर्सी से गुस्से से उठे और कहने लगे पहले नोकर को मारेगे फिर मलिक को बाद में मरेंगे नौकर को पहले मारेंगे, चले गए और लौट के फिर आए काफी लोगों को लेकर आए और वेष होने लगी और फिर यह लोग मारने लगे।
पुलिस की कार्रवाई में पता चला कि हमलावर कम से कम 10 से 15 लोग थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी ।लेकिन दबंगों को कानून का कोई भय नहीं था जमकर चलाई लाठियां।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गोरिया तलाव के पास गणेश इंटरप्राइजेज की एक दुकान है। सोनू तिवारी गोपाल तिवारी इन लोगों ने जन्माष्टमी का एक फ्लेक्सी बनवाने के लिए दिया था। पर वह नहीं बना पेमेंट नहीं हुई थी क्या कारण है इसकी जानकारी की जा रही है। पांच लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। शॉप में आए और जो लोग काम कर रहे थे। अर्पित पांडे, अर्पित अवस्थी, अजय राजपूत, समीर खान, के साथ मारपीट कर रहे थे तहरीर प्राप्त हो गई है ।वही मारपीट करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई: शीघ्र अरेस्टिंग की जाएगी
सभी के नंबर सर्विलांस टीम गठित कर दी गई है। सभी की ही शीघ्र अरेस्टिंग की जाएगी। आगे विधिक करवाई की जा रही अभी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं टीम लगाई जा रही है। जिस गाड़ी से यह लोग आए थे। उसकी गहनता से समीक्षा करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।