PM Modi Varanasi visit: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ गए है। चुनाव से पहले एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अक्टूबर माह मे वाराणसी का दौरा करने वाले थे। लेकिन जी-20 और विदेशी दौरे में व्यस्त होने पर दौरे की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। बीते नौ वर्षों में यह उनका 42वां दौरा होगा। पीएम मोदी रोहनिया इलाके में जनसभा करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार 23 तारीख को पीएम वाराणसी में विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले वाराणसी में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए है।
पीएम अटल आवासीय विद्यालयों की देगें सौगात
भाजपा जनता पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 23 सितंबर को रोहनिया इलाके में प्रस्तावित जनसभा स्थल से ही पूरे प्रदेश में बनकर तैयार 18 अटल आवासीय योजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र और अभिभावक वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस दौरान सीएम और प्रदेश कैबिनेट के मंत्री और काशी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश को मिलेगा इंटर नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
जी-20 की बैठक के बाद पीएम के आगमन की सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अटल आवासीय विद्यालय के अलावा गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम व ओबरा के पावर प्लांट का शिलान्यास कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के अलावा देश व प्रदेश स्तर की कुछ परियोजनाओ का भी लोकार्पित व शिलान्यास कर सकते है।
इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला के मंच पर मौजूद रहने की संभावना है। यह स्टेडियम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। इस स्टेडियम बनने के बाद के बाद वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। साथ ही पूरे पूर्वांचल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर भी मिलेगा।
READ MORE: बीमा एजेंटों से परेशान रिटायर अफसर ने फांसी लगा कर दी थी जान
अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण पर इनको मिला प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के साथ ही वाराणसी के अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसमें 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है।
पीएम के दौरे से पहले साफ- सफाई पर विशेष ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संभावित कार्यक्रम को देखते हुए करसड़ा में तीन हेलीपैड का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी एजेंसी विद्यालय आने जाने वाले रास्ते को ठीक कराने में जुटी हुई है। विद्यालय के आसपास साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा डीएम व पुलिस कमिश्नर ने विद्यालय से कुछ दूरी पर जनसभा के स्थल चयन आदि को लेकर चर्चा की।
66.54 करोड़ की लागत से बना विद्यालय
वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपये की लागत से श्रमिक बच्चों के लिए बना अटल आवासीय विद्यालय 12 एकड़ में बना है। इस हॉस्टल में बच्चों के रहने के लिए सुविधाएं हैं। इस विद्यालय में कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और कक्षा 6 से 8 तक आवासीय व्यवस्था है।