LokSabha Election 2024:पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है क्योंकि उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है.देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे,भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरें आम होती थी,पीने के लिए पानी नहीं था, 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि,सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी।पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा,परिवारवाद की राजनीति ने करोड़ों युवाओं के सपनों को मार दिया था जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे, हमसे छोटे थे, सामान्य थे, वो आज कहां से कहां पहुंच गए….हमारे पास इतना टैलेंट, इतना सामर्थ था लेकिन हम पीछे छूटते चले गए….अब वही भारत जब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया देख रही है पीएम ने पूछा ये किसने किया?
Read More:चक्रवात रेमल का कहर, मिजोरम में17 लोगों की मौत, कई लापता
TMC के ऊपर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, टीएमसी और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं.भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए टीएमसी पूरी तरह बौखलाई हुई है…क्या-क्या बोलते हैं?बंगाल के प्रति नफरत से भरी टीएमसी के पास एक ही हथियार बचा है,’हम ऐसा नहीं होने देंगे’…विकास के जो काम मोदी करता है, टीएमसी कहती है कि ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’।
Read More:Honor 200 और Honor 200 Pro हुए लॉन्च,देखें इसके फीचर्स..
TMC की जीत से लाखों मछुआरों का बड़ा नुकसान हो रहा-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,टीएमसी की जीत का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है.केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है,हमने मत्सय पालकर्ताओं और किसानों को फिशर क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी,हमने फिश कल्चर सेंटर दिया लेकिन टीएमसी बंगाल में मत्सय पालन से जुड़े केंद्रीय कानून लागू नहीं होने दे रही है इन्हें तो अपने तोलाबाजों और कट-मनी सिस्टम से मतलब है…क्या ऐसी TMC को आप सजा देंगे?
Read More:Karan Bhushan Singh के काफिले से बड़ा हादसा, 2 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर
“आप भाजपा को बंगाल में मजबूत कीजिए”
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,अब तो टीएमसी सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है.हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है.मुसलमानों के फर्जी OBC प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं….आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं.1 जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा।ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, टीएमसी ने बंगाल और इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है….लोग भी समझ चुके हैं ईमानदारी से विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है…आप भाजपा को बंगाल में मजबूत कीजिए आपकी हर अपेक्षा भाजपा ही पूरा करेगी।