PM Modi In Ayodhya: लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है. तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होना है. तीसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करती हुई दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी अपनी बनाई रणनीति पर फोकस कर रही है. 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीएम मोदी देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर रैलियां और सभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में आज वे रामलला की नगरी अयोध्या पहुंचे और भगवान राम के दरबार में मत्था टेका.
Read More: रामलला के दर पहुंचे PM Modi,कुछ देर बाद करेंगे 2 किलोमीटर का लंबा रोड शो
अयोध्या में उत्साह का माहौल
प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद आज पहली बार पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे है. रामलला के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरु हुआ,जिसमें यूपी के सीएम योगी और फैजाबाद के भाजपा प्रत्याशी हाथ में कमल लिए दिखाई दिए.पीएम मोदी के रोड शो के दौरान जमकर पुष्प वर्षा हो रही है. पीएम के रोड शो को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
अयोध्या में कब होगा मतदान ?
बताते चले कि अयोध्या में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. दरअसल, भाजपा ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल के गढ़ों को निशाना बनाने की योजना बनाई है, खासकर उन गढ़ों को जहां से सपा के प्रथम परिवार के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं ने अपनी लगभग सभी रैलियों में यह मुद्दा उठाया है कि कैसे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के पांच सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
Read More: ‘मेरा परिवार भी आप और मेरे वारिस भी आप’सीतापुर में बोले PM Modi