Ayushman Bharat Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दीपावली से पूर्व धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर देशवासियों के लिए कई सारे तोहफों की सौगात लेकर आए हैं सुबह सबसे पहले पीएम मोदी ने इस त्योहारी सीजन में धनतेरस के मौके पर 51 हजार युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे साथ ही देशवासियों को उन्होंने धनतेरस और दीपावली के पर्व की बधाई दी है।
70 से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को तोहफा
पीएम मोदी (PM Modi) ने आज 70 वर्ष से ज्यादा बुजुर्ग नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) की शुरुआत की है इससे पहले अब तक केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना (Central Government’s Ayushman Yojana) में 70 साल से अधिक के बुजुर्ग लोग शामिल नहीं थे। पीएम मोदी ने दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12 हजार 850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
धनतेरस पर्व की देशवासियों को शुभकामनाएं-PM
इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा,आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि (Lord Dhanvantari) की जयंती की बधाई देता हूं आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी लोग को भी शुमकामनाएं देता हूं।
इस बार की दिवाली देशवासियों के लिए ऐतिहासिक-पीएम
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा,यह दिवाली ऐतिहासिक है 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला के जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में हजारों दीप जलाएं जाएंगे एक अद्भूत उत्सव होगा ये ऐसी दीपावली होगी जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं। इस बार ये प्रतिक्षा 500 वर्ष बाद पूरी हुई है…हम सबके लिए खुशी की बात है कि,आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है ये प्रमाण है आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का, ये प्रमाण है, नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है?
स्वास्थ्य क्षेत्र में परियोजनाओं का किया शुभारंभ
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा,जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे उस देश के प्रगति की गति भी तेज होगी इस सोच के साथ अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के 5 स्तंभ तय किए हैं….प्रिवेंटिव हेल्थकेयर यानी बीमारी होने से पहले का बचाव, समय पर बीमारी की जांच, मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं, छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना, स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार।
Read More: Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, किसे कहां से दिया टिकट?
आयुष्मान भारत योजना से 4 करोड़ लोगों को लाभ
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा,एक समय था जब इलाज में लोगों के घर, जमीनें, गहने सब बिक जाते थे गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनते ही गरीब की आत्मा कांप जाती थी पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी, बेचारगी गरीब को तोड़ कर रख देती थी। मैं अपने गरीब भाई-बहनों को इस बेबसी में नहीं देख सकता था इसलिए ‘आयुष्मान भारत’ योजना ने जन्म लिया है सरकार ने तय किया गरीब के 5 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी देश में लगभग 4 करोड़ गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा,चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि…तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान योजना’ (Ayushman Yojana) के अंतर्गत लाया जाएगा आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा यह योजना मील का पत्थर साबित होगी घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी।