PM Modi Interview:देश में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोट डाले जा चुके हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान और राहुल गांधी की जाति आधारित जनगणना के ‘एक्स-रे’ वाले टिप्पणी पर जवाब दिया.
Read More:सूरत के बाद इंदौर में कांग्रेस को लगा झटका,उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन वापस लिया नॉमिनेशन
उन्होने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सैम पित्रोदा के बयान पर कहा कि,”इनके एक महाशय ने अमेरिका में विरासत टैक्स का मुद्दा उठाया. इसमें आपकी संपत्ति पर 55 फीसदी टैक्स लगता है. मैं विकास की बात कर रहा हूं. कांग्रेस का इतिहास आज तक वो ही रहा है जो कि उसने मैनिफेस्टो में कहा है. ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि देश को लोगों को जानकारी दूं कि वे (कांग्रेस) भारत को किस दिशा में ले जा रहे हैं, इसके बाद आप तय करें कि आपको इसके साथ जाना या नहीं, लेकिन मेरी जिम्मेदारी बनती है कि सच बोलूं.”
“लोगों को मूर्ख बनाना आज-कल एक चलन है”
इंटरव्यू में पीएम मोदी से जब पत्रकारो ने उनके कार्यकाल में लाए गए सीएए को विपक्षी पार्टियों द्वारा उसे हटाने पर सवाल किया गया तो इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सबसे पहले, जो भारत के संविधान को समझता है, जो भारत के संघीय ढांचे को जानता है और जो जानता है कि किसके अधिकार क्षेत्र में क्या है, वो कभी ऐसी बातें नहीं कहेगा. क्योंकि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. अगर मोदी किसी राज्य के मुख्यमंत्री हैं तो वो ऐसी बातें नहीं कर सकते. केंद्र सरकार वही करेगी जो उसके दायरे में होगा. राज्य सरकार जो भी उसके दायरे में होगा वो करेगी लेकिन लोगों को मूर्ख बनाना आज-कल एक चलन है, उन्हें अंधेरे में रखना तभी तो कुछ भी बोलते रहते हैं।
Read More:लखनऊ से राजनाथ सिंह ने नामांकन किया दाखिल,CM धामी सहित कई नेता रहे मौजूद
कांग्रेस को पीएम मोदी की चुनौती
मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि,‘मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूं कि वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करें और कहें कि वे 370 को बहाल करेंगे. वे संविधान के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. वे बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में बात करते हैं. वे हमें बहुत गालियां देते हैं लेकिन बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान पूरे देश पर लागू नहीं था.70 साल तक जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान लागू नहीं हुआ. वहां दलितों को पहली बार (अनुच्छेद 370 हटने के बाद) आरक्षण मिल रहा है.वाल्मिकी समाज को पहली बार आरक्षण मिल रहा है,उनकी बातचीत किस बारे में हो रही है? क्या उनमें प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और ये कहने का साहस है कि ‘हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे’? क्या कोई पार्टी ऐसा कहने की हिम्मत कर सकती है?
Read More:नहीं मिली हेमंत सोरेन को SC से राहत,6 मई तक टली अगली सुनवाई
“राहुल गांधी की सोच को बताया अर्बन नक्सल”
इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को ‘एक्स-रे’ या सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण वाले वादे को लेकर राहुल की सोच को अर्बन नक्सल बताते हुए कहा कि,एक्स-रे का अर्थ आपके घर पर छापा मारना है.किसी महिला ने अनाज की जगह सोना छुपा रखा है तो उसका एक्स-रे भी किया जाएगा.जमीन के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी और इन्हें फिर बांटा जाएगा.ये माओवादी सोच कभी दुनिया की मदद नहीं करेगा,ये अर्बन नक्सल सोच है।
Read More:Google पर खोजी हत्या की तरकीब फिर एक्स गर्लफ्रेंड की युवक ने की चाकू से हत्या