PM Modi on India Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में रेल,सड़क और सिंचाई से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया.पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण की भी आज शुरूआत की है.इस दौरान पीएम मोदी के संबोधन से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि,पीएम मोदी का लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक लेकर जाना है और हमारा लक्ष्य है कि राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाया जाए.हमें देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए महिला सशक्तिकरण पर जोर देना जरूरी है।
Read More: महिला मरीज के साथ Ward Boy ने की घिनौनी वारदात,इंजेक्शन देकर किया दुष्कर्म
पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाया है-एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने मंच पर भर जनसभा को संबोधित किया और कहा कि,देश में महिला, किसान, गरीब और युवा ये चार ही जाति हैं ऐसा हमारे पीएम मोदी बार-बार कहते हैं.पीएम मोदी ने समाज के ये चारों आधार स्तंभ को पिछले 10 वर्षों में पर्याप्त ताकत देने का काम किया है.हम पीएम मोदी के दिखाए हुए रास्ते पर चल रहे हैं,पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाया है।
“यही तो मोदी की गारंटी है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि,आप याद कीजिए ये जो इंडी गठबंधन है इसकी जब केंद्र में सरकार थी तब क्या स्थिति थी?तब तो कृषि मंत्री भी यहीं महाराष्ट्र से ही थे.उस समय दिल्ली से विदर्भ के किसानों के नाम पर पैकेज घोषित होता था और उसे बीच में ही लूट लिया जाता था.गांव,गरीब,किसान,आदिवासी को कुछ नहीं मिलता था.आज देखिए,मैंने एक बटन दबाया और देखते ही देखते पीएम किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ रुपये देश के करोड़ों किसानों के खाते में पहुंच गए…यही तो मोदी की गारंटी है।
अबकी बार फिर मोदी की सरकार-पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि,2024 चुनाव के पहले मैं विकास के उत्सव में शामिल होने आया हूं तो पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है कि,अबकी बार फिर मोदी की सरकार…पीएम मोदी ने कहा,हम देश को बनाने के लिए, देशवासियों का जीवन बदलने के लिए एक मिशन लेकर निकले हैं इसलिए बीते 10 वर्षों में हमने जो भी कुछ किया वो आने वाले 25 वर्ष की नींव है.मैंने भारत के कोने-कोने को विकसित बनाने का संकल्प लिया है।पीएम मोदी ने कहा,विकसित भारत के लिए गांव की अर्थव्यवस्था का सशक्त होना बहुत जरूरी है इसलिए बीते 10 वर्षों में हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि,गांव में रहने वाले हर परिवार की परेशानियों को दूर करें…..2014 से पहले देश के गांव में हाहाकार था लेकिन तब इंडी गठबंधन वाले की तब की सरकार को इसकी चिंता नहीं थी।
Read More: बेमौसम बरसात के चलते नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने DM को सौंपा ज्ञापन