Loksabha News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कांग्रेस तमाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है.पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अधीर रंजन का नाम लिए बिना खूब खरी खोटी सुनाई.उन्होंने कहा कि,कांग्रेस का विश्वास सिर्फ एक परिवार पर ही रहा है.एक परिवार के आगे वे न कुछ सोच सकते हैं और न देख सकते हैं। कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा लेकिन फिर एकला चलो रे करने लग गए.अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया।
Read More:Chandigarh मेयर चुनाव में SC सख्त,CJI चंद्रचूड़ ने कहा,लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे
पीएम मोदी ने खींचा तीसरे कार्यकाल का खाका
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और तीसरे कार्यकाल का खाका भी खींच दिया.पीएम मोदी ने कहा कि,पहले कार्यकाल में कांग्रेस के गड्ढे भरे,दूसरे में नए बारत की नींव रखी और तीसरे में भारन का नवनिर्माण करेंगे।पीएम मोदी ने कहा,हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए.शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के मकान बनाए। अगर ये कांग्रेस की गति से बने होते तो इस काम को करने में 100 साल लग जाते तब तक पांच पीढ़ियां गुजर जाती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं.उनके भाषण की एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि,इन्होंने लंबे अरसे तक विपक्ष में रहने का संकल्प ले लिया है.आप लोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे,मैंने हमेशा कहा है कि,देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।
Read More:जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर सपा नेता का विवादित बयान,हिंदू संगठनों ने दिखाए काले झंडे
लोकसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा,मैं देख रहा हूं कि आपमें से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्य सभा में जाना चाहते हैं.PM मोदी ने कहा,राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है.क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टूकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?
Read More:Mathura में पुलिस प्रशासन की बर्बरतापूर्ण कार्यशैली देख पत्रकार हुए एकजुट
PM मोदी ने कहा, कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते,लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया.एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है.शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर, आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि,हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा.ये मोदी की गारंटी है।
परिवारवाद को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा
आगे पीएम मोदी ने कहा, हम किस परिवारवाद की चर्चा करते हैं.अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जनसमर्थन से एक से अधिक लोग अगर राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा। हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है।जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है.जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग ही करते हैं। वे परिवारवाद है। राजनाथ सिंह और अमित शाह की कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है।
इसलिए जहां एक परिवार को पार्टियां लिखी जाती है वे लोकतंत्र में उचित नहीं है। एक परिवार के 10 लोग राजनीति में आए कुछ बुरा नहीं है।पीएम मोदी ने कहा,हमारे लक्ष्य कितने बड़े होते हैं, हमारे हौसले कितने बड़े होते हैं वह आज पूरी दुनिया देख रही है। हमारे उत्तर प्रदेश में कहावत कही जाती है ‘9 दिन चले ढाई कोस’ और यह कहावत पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है।
Read More:‘आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा बजट’ बोले CM Yogi
भाजपा को 370 सीटें जरुर मिलेंगी-पीएम
PM मोदी ने कहा,हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। सिर्फ 100से 125 दिन बाकी हैं,मैं संख्याओं पर नहीं जाता लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। इससे NDA 400 के पार पहुंच जाएगी और भाजपा को 370 सीटें जरूर मिलेंगी.तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा.जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे। हम सबने 370 खत्म होते देखा.नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना,अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है।