CII Conference: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में विकसित भारत की यात्रा 2024 केंद्रीय बजट 2024-25 (Union Budget 2024-25) के सम्मेलन को संबोधित किया.कार्यक्रम का आयोजन सीआईआई की ओर से किया गया था.सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा,भारत आज 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है…
पीएम मोदी ने कहा,2013-14 में जब पिछली सरकार का आखिरी बजट आया था वो 16 लाख करोड़ रुपये का था….आज हमारी सरकार में बजट 3 गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.पहले की सरकार के 10 साल की तुलना में हमारी सरकार ने रेलवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है हाइवे का बजट 8 गुना, कृषि का बजट 4 गुना से अधिक बढ़ाया है रक्षा का बजट 2 गुना बढ़ाया है।
Read More: Rao Coaching Centre हादसे पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन,दिल्ली LG को बर्खास्त करने की मांग
PM मोदी ने गिनाई 10 सालों की सरकार की उपलब्धि
कांग्रेस की यूपीए सरकार (UPA government) का जिक्र करते हुए कहा,2004 में यूपीए सरकार की शुरूआत हुई और यूपीए सरकार के पहले बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर करीब 90 हजार करोड़ रुपए था…..10 साल सरकार चलाने के बाद यानी 2014 में यूपीए सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 2 लाख करोड़ रुपये पहुंचा पाई थी,आज कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 11 लाख करोड़ रुपये ये भी ज्यादा है।
पीएम मोदी ने कहा,2014 में 1 करोड़ रुपये कमाने वाली MSME को अनुमानित कर देना होता है और अब 3 करोड़ लाभ वाली MSME भी इसका लाभ उठा सकती हैं.2014 में 50 करोड़ कमाने वाली MSME को 30 प्रतिशत कर देना होता था आज ये रेट 22 प्रतिशत है…2014 में कंपनियां 30 प्रतिशत निगम कर देती थीं आज 400 करोड़ रुपये तक की आय वाली कंपनियों के लिए ये रेट 25 प्रतिशत है।
संकट के समय भारत ने हर चुनौती का समाधान किया-PM
पीएम मोदी ने सीआईआई की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे बताया….आज जब सारे देश कम वृद्धि और उच्च मुद्रास्फीति से जूझ रहे हैं तो ऐसी परिस्थिति में उच्च विकास और कम मुद्रास्फीति वाला भारत इकलौता देश है.भारत ने ये विकास तब हासिल करके दिखाया है जब पिछले 10 साल में अर्थव्यवस्था को झटका देने वाले अनेक संकट आए….हमने हर संकट का मुकाबला किया, हर चुनौती का समाधान किया…..अगर ये संकट न आते तो आज भारत जहां पहुंचा है, उससे भी अधिक ऊंचाई पर होता।
“भारत की प्रगति पर चर्चा,विचार और सराहना करें”
कार्यक्रम में शामिल बिजनेस लीडर्स का प्रोत्साहवर्धन करते हुए पीएम मोदी ने कहा,मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हमने जो प्रगति की है उस पर विचार करें,चर्चा करें और उसकी सराहना करें…पीएम ने कहा,मैं इंडस्ट्री को,भारत के प्राइवेट सेक्टर को भी विकसित भारत बनाने का सशक्त माध्यम मानता हूं.
आज भारत मोबाइल फोन का शीर्ष विनिर्माता है,भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं और 8 करोड़ लोगों ने मुद्रा ऋण से अपना व्यवसाय शुरु किया है.पीएम मोदी ने कहा,देश के 25 करोड़ लोगों को हमारी सरकार ने गरीबी रेखा से बाहर निकाला है…और अब भारत का लक्ष्य आर्थिक क्षेत्र में देश को तीसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।