Budget 2024-25: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सरकार पर अर्थव्यवस्था को भली-भांति नहीं चलाने के आरोपों को लेकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि,एनडीए को विरासत में एक खराब अर्थव्यवस्था मिली और उसने इसे दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्था में बदल दिया।
UPA शासन का उदाहरण देकर कांग्रेस पर हमला

मीडिया को जानकारी देते हुए पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि,यूपीए शासन के समय विकास दर 8 प्रतिशत से बढ़कर 4.4 प्रतिशत हो गई…यूपीए शासन के समय देश उच्च राजकोषीय घाटे, उच्च मुद्रास्फीति, कम विकास,बहुत कम विदेशी मुद्रा भंडार और भ्रष्टाचार से जूझ रहा था लेकिन अब दुनिया विश्व के आर्थिक विकास का नेतृत्व करने के लिए भारत की ओर देख रही है।
UPA सरकार कमजोर अर्थव्यवस्था छोड़कर गए-पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि,सरकार ने व्यापक आर्थिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है और देश शीघ्र ही जीडीपी के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.कांग्रेस को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,यूपीए सरकार ने पूर्व में एक बार भी गरीबों को मुफ्त घर,मुफ्त बीमा और मुफ्त अनाज देकर उनके उत्थान की कोशिश नहीं की.यूपीए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक कमजोर अर्थव्यवस्था छोड़ गए जिसे दुनिया कम आंकती थी लेकिन आज दुनिया भारत की ओर देखती है।
राहुल गांधी के भाषण को बचकाना बताया

केंद्रीय मंत्री ने बजट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण को बचकाना और गलता बताया उन्होंने कहा कि,राहुल गांधी ने संवैधानिक संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाए उनका बजट का हलवा वाला बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था ये भारतीय धरोधर का आरोप है.कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि,कांग्रेस ने अपनी सरकार में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की सिफारिशों को लागू नहीं किया.कांग्रेस ने एससी,एसटी और ओबीसी के हितों का कभी ध्यान नहीं रखा और 1973 में वन रैंक वन पेंशन को समाप्त कर दिया था।
“भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर”
भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत का उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,देश आज 2014 से टॉप 5 सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं वाले देश से निकलकर टॉप 5 इकोनॉमी वाले देश की लिस्ट में आ गया.उन्होंने अगले 3 साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।