Surat Diamond Bourse : PM मोदी आज सूरत दौरे पर जाएंगे वहां पहुचं कर वो आज सूरत डायमंड बोर्स’ और नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वहीं सूरत डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है, एसडीबी बिल्डिंग, डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी और सूरत हवाई अड्डे के नए उन्नत टर्मिनल भवन का एक हिस्सा है।
वो पहले सुबह करीब 10.45 बजे प्रधानमंत्री मोदी सूरत (Surat) एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे , जिसके बाद 11.15 बजे पीएम मोदी सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगें बताया जा रहा है कि एसडीबी भवन 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है.यह अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के मुख्यालय भवन से भी बड़ा है।
Read more : AAP ने दी राघव चड्ढा को नई जिम्मेदारी..
Read more : आज का राशिफल: 17-December-2023 , aaj-ka-rashifal- 17-12-2023
इस से 1.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार..
बता दें कि डायमंड बोर्स में 4,500 से अधिक इंटरकनेक्टेड कार्यालय हैं। इस इमारत में 175 देशों के 4,200 व्यापारियों को सहेजने की क्षमता है, जो पॉलिश किए गए हीरे खरीदने के लिए सूरत आएंगे। इस व्यापार सुविधा से लगभग 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, क्योंकि दुनिया के कोने-कोने से हीरा खरीदारों को सूरत में व्यापार करने के लिए एक वैश्विक मंच मिलेगा।
Read more : ऊर्जा मंत्री ने ओटीएस,आरडीएसएस,बिजनेस प्लान की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
नव-उन्नत टर्मिनल भवन का भी करेंगे उद्घाटन..
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों से पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ही सूरत एयरपोर्ट के नव-उन्नत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गत फरवरी 2015 में एसडीबी और ड्रीम सिटी परियोजना का शिलान्यास किया था।