Loksabha Election 2024:19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है जिसके बाद अब राजनैतिक पार्टियों ने दूसरे चरण के लिए कमर कस लिया है. दूसरे चरण के मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों के लिए मतदान होना है. जिस पर सभी राजनैतिक दलों की नजरें बनी हुई है. इसी को मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा जिले में पहुंचे.
Read More:गैंगस्टर रवि काना की Thailand से हुई गिरफ्तारी,युवती के साथ गैंगरेप मामले में चल रहा था फरार
यहां उन्होने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों से एक लड़की से तस्वीर लेने के लिए कहा, जो प्रधानमंत्री का खुद से बनाया हुआ चित्र लेकर रैली में आई थी. जांजगीर-चंपा की सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, “आपने मुझे 10 साल देखा है. मैं लगातार आपके लिए दौड़ता रहता हूं. एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं. भरपूर मेहनत करता हूं. बाकी नेताओं को अपने बच्चों के लिए कुछ करना होता है मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं.”
“हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा?”
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा में आयोजित सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हमला बोला. उन्होने कहा कि, “अयोध्या के जिस मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था, उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है. कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा? हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा, लेकिन उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. कांग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानती है.”
Read More:दिल्ली कोर्ट से अरविंद केजरीवाल और के. कविता को लगा बड़ा झटका,बढ़ी 14दिनों की न्यायिक हिरासत…
धर्म के नाम पर देश को बांटने का लगाया कांग्रेस पर आरोप
सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी. तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के DNA में है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो एक सेकंड भी नहीं लगाएगी. जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है.”
Read More:J&K के राजौरी में अज्ञात हमलावरों ने सरकारी कर्मचारी को बनाया अपनी गोली का निशाना
“हम मोदी का सिर फोड़ देंगे”
छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, “कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम मोदी का सिर फोड़ देंगे. जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, मोदी को कोई कुछ नहीं कर सकता. ये माताएं-बहनें ही मेरा रक्षा कवच हैं.”
Read More:Gurugram के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लगी आग,धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत..
“भारत का और बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान है“
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “कांग्रेस ने अब एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है. पहले कर्नाटक से कांग्रेस सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे और अब कांग्रेस के गोवा से उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा में देश का संविधान लागू नहीं होता, गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है. ये भारत का और बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान है”
Read More:AAP सांसद ने कहा,’केजरीवाल के लिए यातना गृह बना तिहाड़ CCTV से रखी जा रही 24 घंटे नजर’
“कांग्रेस वाले एक ही घिसी पिटी टेप रिकॉर्ड बजाते है”
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करने के दौरान कहा कि, “जब भी चुनाव आता है, तो कांग्रेस वाले एक ही घिसी पिटी टेप रिकॉर्ड बजाते रहते हैं. भाजपा वाले आएंगे, संविधान खत्म कर देंगे, भाजपा वाले आएंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. अरे, कितने दिनों तक झूठ चलाते रहोगे. मेरी एक बात याद रखिए, मोदी तो छोड़िए, खुद बाबा साहेब आंबेडकर भी आकर कहें तो भी कोई संविधान नहीं बदल सकता.”