Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ती जा रही आतंकी घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के समाप्त हो जाने के बाद से मोदी सरकार ने घाटी में शांति कायम होने का दावा किया था लेकिन बीते कुछ महीनों में देखा जा रहा है कि,जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात बढ़ी हैं जिसमें कई जवानों को अपने प्राणों का न्योछावर करना पड़ा है.
रविवार को देर रात डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए.सेना ने मंगलवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस बीच जम्मू में लगातार हो रही आतंकी वारदात पर राजनीति भी गरमा गई है।
Read more :पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री
जवानों की शहादत पर राजनीति शुरु
पहले कश्मीर और अब जम्मू में भी बढ़ रही आतंकी घटनाओं को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसको मोदी सरकार की विफलता बताया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा,पीएम मोदी कहते थे घर में घुसकर मारेंगे फिर ये क्या है ये मोदी सरकार की विफलता है.सरकार आतंकवाद को नियंत्रित करने में असमर्थ है.ओवैसी ने कहा डोडा में जो कुछ भी हुआ वो बहुत खतरनाक है।
Read more :दिल्ली में फैला “खुजली गैंग “का आतंक, खास तरीके से बाजार में लोगों को बना रहे अपना शिकार
अब तक तो उनके सिर कट जाने चाहिए थे-महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सेना के जवानों और पुलिस जवानों की शहादत पर अपना दु:ख जताया है.महबूबा मुफ्ती ने कहा,एक सैन्य अधिकारी सहित 5 जवान बलिदान हो गए लेकिन किसी की की जवाबदेही नहीं है.उन्होंने कहा अब तक तो उनके सिर कट जाने चाहिए थे.डीजीपी को अपने निशाने पर लेते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा,डीजीपी को अब तक बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था.डोडा में जो कुछ हुआ वो बेहद निंदनीय है.हमने इस हमले में अपने बहादुर सैनिकों और अधिकारियों को खो दिया…कोई जवाबदेही नहीं है।
Read more :Lucknow में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक…प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद CM योगी का बड़ा निर्देश
डीजीपी के ऊपर साधा निशाना
महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि,वर्तमान डीजीपी राजनीतिक रुप से चीजों को ठीक करने में अधिक व्यस्त हैं.पीडीपी को कैसे कुचलना है?कैसे लोगों को परेशान करना है?इसको लेकर वो अधिक चिंतित हैं.उन्होंने कहा,पिछले 32 महीनों में करीब 50 जवानों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन किसी को जवाबदेह नहीं ठहराया जा रहा है.हमें एक फिक्सर की जरुरत नहीं हमको डीजीपी की जरुरत है.महबूबा मुफ्ती ने आगे बताया कि,यहां पहले भी बाहर से डीजीपी आए हैं जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।