Sambhal: पीएम मोदी आज श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के आमंत्रण पर संभल आ रहे है. यहां पर पीएम मोदी 10:30 बजे कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.कल्कि मंदिर के मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दे कि शिलान्यास समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे.
read more: Sandeshkhali मामले में SC में सुनवाई आज,जांच पश्चिम बंगाल से बाहर कराने की मांग
इन लोगों के शामिल होने की संभावना
आपको बता दे कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी को आमंत्रित किया था. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि पीएम, सीएम के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि को भी समारोह का न्योता दिया गया है. तमाम वरिष्ठ राजनीतिज्ञों ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति दी है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम congress से निष्कासित
दिल्ली पहुंच कर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जैसी ही पीएम मोदी को आमंत्रित किया था. उसके बाद राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरु हो गई थी. श्री कल्कि धाम के समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने के संकेत मिलने के बाद कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. आजीवन कांग्रेसी रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहली फरवरी को दिल्ली में पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र दिया था. इस निमंत्रण के प्रति प्रधानमंत्री के सकारात्मक रुख के बाद गर्माई कांग्रेस की अंदरूनी सियासत के बीच 10 फरवरी को प्रमोद कृष्णम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का पत्र जारी हो गया था.
पीएम मोदी गर्भ गृह की परिक्रमा करेंगे
आज सुबह 10:25 बजे कल्कि धाम में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा. सीएम योगी,जनपद के उच्चाधिकारी व कल्कि पीठ के कुछ संत पीएम मोदी का वहां पर स्वागत करेंगे. 10:29 पर पीएम मोदी कल्कि धाम मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी गर्भ गृह में पूर्व के द्वार से प्रवेश करते हुए दक्षिण दिशा तक जाकर गर्भ गृह की परिक्रमा करेंगे. सुबह 10:31 से 10:37 तक पीएम मोदी गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे.
पीएम मोदी सभा को करेंगे संबोधित
बता दे कि उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न करेंगे. इसके बाद कल्कि धाम के भव्य मंदिर के मॉडल का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद 10:50 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री के बोलने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम का स्वागत भाषण होगा. जिसके बाद सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.
पीएम के आगमन पर क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम ?
पीएम के आगमन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री कल्कि धाम की नींव रखेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 10:25 बजे यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी श्री कल्कि धाम के गर्भगृह में मुख्य शिला भी स्थापित करेंगे.” वहीं ऐसी मान्या है कि कलयुग के अंत में भगवान विष्णु अपना 10वां और आखिरी अवतार कल्कि के रूप में संभल में ही लेंगे. कल्कि धाम मंदिर दुनिया का इकलौता मंदिर है जहां भगवान के अवतार लेने से पहले ही उनके मंदिर का निर्माण हो रहा है.