Loksabha Election 2024:देश में बचे लोकसभा चुनाव के दो चरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने आज प्रयागराज पहुंचे.जहां पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रत्याशी प्रवीण पटेल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि,सपा शासन काल में इलाहाबाद में दिन दहाड़े गोली और बम चलते थे.व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे…आज भाजपा सरकार माफिया के महलों को ढहाकर वहां गरीबों के लिए मकान बनवा रही है।
Read More:LS चुनाव 2024 में किसको मिलेगी जीत? राजनीतिक रणनीतिकार PK ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भारत की पहचान अब विकास से होती है-PM
पीएम मोदी ने कहा,जब मैं देश के विकास की बात करता हूं तो सपा,कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले परेशान हो जाते हैं.उन्हें ये बातें पसंद नहीं आती.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,भारत की पहचान अब विकास से होती है लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता खास एजेंडा पर चुनाव लड़ रहे हैं.विपक्षी दल कश्मीर में 370 दोबारा लाना चाहते हैं, सीएए को रद्द करना चाहते हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा,कांग्रेस अपने परिवारवाद से ऊपर नहीं उठना चाहती.2017 से पहले यूपी में आम लोग हों या किसान उन्हें घंटों पावर कट का सामना करना पड़ता था लेकिन आज हर जिले में जेनरेटर का शोर खत्म हो गया है।
Read More:Nancy Tyagi ने बिखेरा Cannes Film Festival 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा,जानें कौन हैं?
“कांग्रेस को कुंभ से ज्यादा वोट बैंक की चिंता”
प्रयागराज के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,प्रदेश में कभी माफिया का राज चलता था लेकिन हमारी सरकार माफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए जानी जाती है.पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस को कुंभ से ज्यादा वोट बैंक की चिंता रहती है.इंडी गठबंधन वालों से विकास नहीं हो सकता,सपा-कांग्रेस के समय कुंभ में भगदड़ मच जाती थी…इनका सुशासन और हमारी आस्था से 36 का रिश्ता है…सपा और कांग्रेस में तुष्टीकरण का कंपटीशन होता था.इन लोगों ने राम मंदिर का बहिष्कार किया….ये लोग सत्ता में आए तो अगले साल होने वाले कुंभ को क्या अच्छे से होने देंगे?
Read More:Swati Maliwal केस की जांच के लिए SIT का गठन,महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में होगी जांच
“मेहनत आपकी,योग्यता आपकी नौकरी किसी और को”
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में हुए विकास कार्यों के लिए योगी आदित्यनाथ के कामों की तारीफ की और पूर्व की सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा,सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे उनके अवैध महलों को अब भाजपा सरकार तोड़कर गरीबों के लिए घर बनवा रही है.सपा सरकार कैसे आपके सपनों का सौदा करती थी.मेहनत आपकी,योग्यता आपकी लेकिन नौकरी किसी और को मिलती थी.उस समय नौकरी जाति देखकर जाती थी….यूपी की प्रतिभाओं को लूटकर इन लोगों ने बर्बाद कर दिया.उन्होंने कहा,जब से भाजपा सरकार आई है माफिया के खिलाफ यूपी में योगी सरकार सफाई अभियान चला रहे हैं।