PM Modi In Saharanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने केंद्र सरकार की पिछले 10 सालों की उपलब्धियों को बताया और पूर्व की कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाया.पीएम मोदी ने सहारनपुर की धरती पर अपने संबोधन की शुरुआत राम-राम से की.भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है।पीएम मोदी ने जनसभा में इसके बारे में बताया और कहा कि,बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं,भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है,लोगों का दिल जीता है.इसका सबसे बड़ा कारण है कि,भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है।
Read more : Delhi-NCR में चाइल्ड तस्करी रैकेट पर CBI का शिकंजा,छापेमारी में कई नवजात शिशुओं का किया रेस्क्यू
“मोदी सरकार मिशन के लिए है”
वहीं पीएम मोदी ने कहा,अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं और दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं.मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं,जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और एनडीए की सीटें 400 से कम की जा सकें।पीएम मोदी ने विपक्ष को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी.इंडी गठबंधन कमीशन के लिए है,मोदी सरकार मिशन के लिए है।
Read more : Congress ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, 14वीं लिस्ट में किसे कहां से उतारा ?
“पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का आज डंका बज रहा है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सहारनपुर में की गई अपनी जनसभा को याद करते हुए कहा,याद करिए जब 10 वर्ष पहले मैं चुनावी जनसभा करने सहारनपुर आया था और उस समय देश संकट और निराशा के दौर से गुजर रहा था तब आपको गारंटी दे गया था.आपके आशीर्वाद से हर स्थिति को बदलूंगा,हर परिस्थिति को बदलूंगा.आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी जिसके कारण मोदी ने सिर्फ 10 साल में भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी ताकत बना दिया है.पूरी दुनिया में आज हिंदुस्तान का डंका बज रहा है,यूरोप में भी भारत का डंका बज रहा है।
Read more : साँप तस्करी मामले में Noida पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा,Elvish के सपेरों से कनेक्शन की बात आई सामने
राहुल गांधी-अखिलेश यादव पर कसा तंज
PM मोदी ने कहा,140 करोड़ देशवासियों के वोट की ताकत है कि,दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है.जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाना हमारा मिशन रहा है,ये मिशन पूरा हो चुका है.कश्मीर ने पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे मोदी उन्ही पत्थरों से विकसित भारत का निर्माण कर रहा है।विपक्ष को जमकर घेरते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा,भाजपा की जैसी नियत और निष्ठा है नीतियां भी वैसी बनती हैं इसलिए हर हिंदुस्तानी कह रहा है
नियत सही तो नीतियां भी सही हैं.पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा,आपको याद होगा उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है उन दो लड़कों की फिल्म को इस बार फिर से इन लोगों ने रिलीज की है.मुझे समझ नहीं आता कि,काठ की इस हांडी को ये विपक्षी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे।