Dwarka Expressway Inaugration:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में देश के पहले एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया.इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे.पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.जिसमें उन्होंने गुरूग्राम मे अपने बिताए हुए पुराने समय को याद किया,पीएम मोदी ने सीएम खट्टर के साथ अपनी दोस्ती के उस दौर का जिक्र किया जब दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर घूमा करते थे।
Read More:हिमाचल की सुक्खू सरकार में क्या सब ठीक है या बीजेपी करेगी सत्ता पर अपना फिर से कब्जा?
सीएम खट्टर की पीएम ने की तारीफ
पीएम मोदी ने गुरूग्राम की जनसभा मे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हुए कहा कि,हरियाणा के विकास के लिए जिस तरह मनोहर लाल जी दिन रात काम करते रहे हैं उसने राज्य में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क तैयार कर दिया है।
पीएम मोदी ने याद की अपनी पुरानी दोस्ती
गुरूग्राम की जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने अपनी और सीएम खट्टर की दोस्ती का दौर याद करते हुए बताया,मनोहर लाल जी और मैं बहुत पुराने साथी हैं.दरी पर सोने का जमाना था तब भी साथ काम करते थे.मनोहर लाल जी के पास एक मोटसाइकिल रहती थी.वो मोटरसाइकिल चलाते थे और मैं पीछे बैठता थे…रोहतक से निकलता था और गुरुग्राम आकर रुकता था,हमारा लगातार हरियाणा का भ्रमण मोटसाइकिल पर होता रहता था.मुझे याद है उस समय गुरुग्राम में मोटरसाइकिल पर आते थे,रास्ते छोटे थे…इतनी दिक्कत होती थी.आज मुझे खुशी हो रही है हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है।
Read More:अरुण गोयल के इस्तीफे पर सरकार से सवाल,AIMIM चीफ ओवैसी ने कही चौंकाने वाली बात…
आपको बता दें कि,पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर राष्ट्रीय स्वंयसेवक के प्रचारक के तौर पर एक लंबे समय तक साथ में काम कर चुके हैं.हरियाणा में दोनों लंबे समय तक सामाजिक मुद्दों पर साथ रहकर काफी काम करते थे.वहीं जब हरियाणा में खट्टर को सीएम बनाया गया, तब भी दोनों की दोस्ती की खूब चर्चा हुई थी।
“शाम होते ही इधर आने से डरते थे लोग”
गुरूग्राम की जनसभा में पीएम मोदी ने पुराने समय को याद करते हुए कहा,एक समय था जब शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे और टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे, इधर नहीं आना है. इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था. आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रॉजेक्ट्स लगा रही हैं. यह इलाका एनसीआर के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है। ये एक्सप्रेसवे दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा. इससे एनसीआर का इंटीग्रेशन होगा.आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. द्वारका एक्सप्रेसवे जब मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस से जुड़ेगा तो नया अध्याय शुरू होगा।
Read More:थोड़ी देर में PM मोदी करेंगे बड़ा ऐलान,देश में लागू हो सकता है CAA!
द्वारका एक्सप्रेस-वे अलग है–नितिन गडकरी
जनसभा को संबोधित कर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, दिल्ली-एनसीआर में 35 हजार के प्रोजेक्ट पूरे किए और आने वाले समय में 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे होंगे.पूरे दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. 32 ग्रीन हाईवे बन रहे हैं, लेकिन द्वारका एक्सप्रेस वे अलग है ये स्टेट आफ आर्ट प्रोजेक्ट है. यू आर टू में 30 लाख टन से ज्यादा गाजीपुर से कचरा प्रोजेक्ट में डाला है.आज के दिन को खास बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज का दिन इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है. द्वारका एक्सप्रेस वे आत्मनिर्भर भारत का नमूना है.स्टेट ऑफ आर्ट प्रोजेक्ट है.एक ही जगह पर एक के ऊपर चार लेन है.मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि एक बार इस प्रोजेक्ट को देखकर उद्धाटन करें, उन्होंने इसको स्वीकार किया।