Lokshabha Election 2024:2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में अब मात्र हफ्ते भर से भी कम समय बचा हुआ है. वही सभी राजनातिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी आए दिन किसी न किसी राज्य के दौरे पर देखे जाते है. इसी बीच रविवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया.
Read More:Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग के बाद CM Shinde ने भाईजान से की बात..
इस जनसभा में पीएम मोदी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि, “आज देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है. आज संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है और उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है. महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है.
“कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबासाहेब को अपमानित किया”
होशंगाबाद की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर को याद किया और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होने कहा कि, ” आज संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है और उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है. महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे हो, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है. जो सम्मान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कभी नहीं दिया वो सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला है. कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबासाहेब को अपमानित करने का काम किया है. बाबासाहेब ने जो संविधान बनाया है, उसके कारण ही आज गरीब माँ का बेटा, मोदी तीसरी बार आपसे सेवा करने का मौका मांग रहा है.”
Read More:RR ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया,आखिरी ओवर में हेटमायर ने किया कमाल
“बाबासाहेब के संविधान के कारण मोदी यहां पहुंचा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है. इसी परिवार ने देश में आपातकाल या इमरजेंसी लगाई थी. कांग्रेस ने देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी पत्तों के महल की तरह गिरा दिया. कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा और जो मन किया वो लिखवाया और खुद का ही महिमामंडन करवाया. कांग्रेस की मानें तो लोकतंत्र तब ठीक चल रहा था, फलफूल रहा था. लेकिन जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना वैसे ही कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आया है, संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो जाएगा. कांग्रेस वालों को पता नहीं है. ये बाबासाहेब का जो संविधान है, उसके कारण तो मोदी यहां पहुंचा है.”
Read More:BJP के संकल्प पत्र को आतिशी ने ‘जुमला’ करार दिया,कहा-‘भारत में 25 फीसदी युवा बेरोजगार हैं’
“जैसी घातक इनकी सोच है, वैसा ही घातक उनका घोषणापत्र”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप INDI गठबंधन की स्थिति देखिए. वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि घोषणापत्र एक जिम्मेवारी होती है, देश की जनता के लिए प्रतिबद्धता होती है… उनकी सरकार क्या करना चाहती है, कैसे करना चाहती है, ये भी उनकी बातों में कहीं नजर नहीं आता है. उनके घोषणापत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं. उनके एक साथी का घोषणापत्र कहता है कि देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे. कोई देश ऐसा सोचेगा क्या? क्या ये देश की भलाई सोच सकते हैं? जैसी घातक इनकी सोच है, वैसा ही घातक उनका घोषणापत्र है. भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के रूप में आपके सामने है. गांव हो या शहर, सरकार हर गरीब का पक्के घर का सपना पूरा करेगी. ये मोदी की गारंटी है.”
Read More:आधी रात को Iran का Israel पर मिसाइल हमला,दागे 300 ड्रोन..
“अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद की जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। ये 2014 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये 2019 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये राम मंदिर के लिए भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? आग देश में नहीं लगी। आग, जलन उनके दिलों में लगी है. ये जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वो उनको अंदर से जलाती जा रही है. ये जलन भी मोदी के कारण नहीं है. ये जलन 140 करोड़ देशवासियों के मोदी के प्रति प्रेम के कारण है. वो ये प्रेम भी सहन नहीं कर पा रहे हैं”
Read More:बोरवेल में गिरे Mayank की थम गई सांसे,44 घंटे तक लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन