Bollywood Gossip: आपको याद होगा की साल 2005 में आई बॉबी देओल की ‘बरसात’? सयाद ही किसी को पता होगा कि पहले यह फिल्म अक्षय कुमार को ऑफरकी गयी थी।Akshay Kumar ने लगभग बरसात का Title सांग ‘Barasaat Ke Din Aaye’ Priyanka Chopra के साथ शूट भी कर लिया था।मगर आखिर मौके पर अक्षय ने फिल्म छोड़ दी। इस बात का खुलासा कूद इस फील के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू में किया, और बताया कि प्रियंका के साथ अक्षय के अफेयर की खबरों ने Twinkle Khanna संग उनकी शादी पर असर पड़ने लगा था। इस कारण अक्षय ने फिल्म छोड़ दी। सुनील दर्शन ने ये भी बताया कि ट्विंकल के घर छोड़कर जाने के बाद अक्षय ने फिर कभी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं किया। दोनों फिल्म ‘एतराज’ में नजर आए थे।

अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा संग किया Romance

फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने यूट्यूब चैनल ‘फ्राइडे टॉकीज’ को दिए इंटरव्यू में बताया, ”बरसात’ के हीरो थे अक्षय कुमार। जैसे ही फिल्म शुरू हुई, उन्हें अपनी पत्नी के साथ कुछ ‘अजीब सी समस्या’ का सामना करना पड़ा। अक्षय और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘बरसात’ की शूटिंग शुरू कर दी थी। फिल्म की शूटिंग एक शेड्यूल में होनी थी।’

‘अक्षय ने फोन करके बुलाया मिलने ‘
आगे सुनील दर्शन ने बताया कि, ‘शेड्यूल से पांच दिन पहले अक्षय ने मुझे फोन किया और मिलने के लिए कहा। जब मैं अक्षय से मिलने जा रहा था, बॉबी के मैनेजर ने मुझे फोन किया और उनके साथ फिल्म बनाने के लिए कहा। मैंने उससे इंतजार करने को कहा।’

‘प्रियंका और अक्षय की अफवाह उड़ी, ट्विंकल घर छोड़कर चली गई’
सुनील दर्शन ने अक्षय के फिल्म छोड़ने की वजह बताते हुए आगे कहा कि, ‘कुछ ब्लंडर ऐसे हो चुके थे। अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बारे में कुछ अफवाहें उड़ने लगी थीं, और ट्विंकल खन्ना घर छोड़कर चली गईं। एक एक्टर के तौर पर आपको जिम्मेदार होना चाहिए। अगर आपकी पत्नी एक्ट्रेस रही है, तो वह इंडस्ट्री के बारे में सब जानती है। उसने बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। वह सब जानती थीं।’ इसके बाद सुनील दर्शन, बॉबी देओल से मिले और उनके साथ तीन फिल्मों की डील साइन कर ली। बॉबी ने ‘बरसात’ में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया।